खूंटी: जिला में सघन वाहन जांच अभियान चल रहा है. अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपनी पूरी टीम के साथ जगह-जगह जांच अभियान चला रहे हैं. वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों की बाइक को जब्त कर थाना में जमा करवाया जा रहा है.
चेकिंग के दौरान कई ऐसे भी गाड़ी पकड़े गए हैं, जिनके पास कागजात ही नहीं है. पकड़े गए लोगों में कई लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के बीमा कागजात, पॉल्युशन, रजिस्ट्रेशन समेत कई जरूरी कागजातों की कमी पाई गई, जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढे़ं:- खूंटी की NH 75 E है खूनी सड़क, 1 साल में 100 से अधिक लोगों की हुई मौत
इस दौरान पकड़े गए वाहन मालिकों ने रसूखदारों से पैरवी करा जब्त वाहन को छुड़ाने प्रयास भी किया, लेकिन डीटीओ ने किसी की एक न सुनी और परिवहन विभाग ने नियमों के अनुसार कई लोगों के चालान भी काटे और जुर्माना वसूला.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है, ताकि सड़क पर अवैध गाड़ियों और बगैर कागजात के चलने वाले गाड़ियों में कमी आ सके और ट्रैफिक नियंत्रित किया जा सके.
बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर खूंटी जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जगह-जगह जिले के सभी प्रखंडों में एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम और कानूनों की जानकारियां भी दी जा रही है, वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.