ETV Bharat / state

खूंटी में पोस्टर से पकड़ाएंगे नक्सली! सूचना देने पर मिलेगा भारी इनाम - khunti news

खूंटी पुलिस ने नक्सलियों और पीएलएफआई के उग्रवादियों को पकड़ने के लिए नई नीति अख्तियार की है. कुख्यात नक्सलियों का पोस्टर जारी कर लोगों से इनके बारे में सूचना देने की अपील की है. झारखंड पुलिस सूचना देने वाले का नाम और पता को न केवल गोपनीय रखेगी बल्कि इनाम की राशि भी दी जाएगी.

झारखंड के कुख्यात नक्सली
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 8:17 PM IST

खूंटी: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. झारखंड पुलिस लगातार दिनेश गोप का नेटवर्क ध्वस्त करने में लगी है. कई साथियों को सलाखों के पीछे भेजने के बाद अब दिनेश गोप को भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए झारखंड पुलिस ने कुख्यात नक्सलियों का पोस्टर जारी किया है.

ये भी पढ़ें- एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ्तार

पोस्टर से पकड़ाएगा गोप: झारखंड में दिनेश का खौफ को खत्म करने के लिए झारखंड पुलिस ने अपने टॉप ऑफिसरों को लगाया है. जो गोपनीय तरीके से कार्य कर रही है. खूंटी पुलिस लगातार दिनेश और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान भी चला रही है. लेकिन बार बार दिनेश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है. 2021 में दिनेश गोप ने आठ बार पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाबी हासिल की है. अब दिनेश को पकड़ने के लिए पुलिस ने पोस्टरवार शुरू किया है जो दिनेश के गांव तक पहुंच चुका है. कर्रा के लापा गांव से लेकर जिले के शहर चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस ने बैनर पोस्टर लगाकर आमजनों से सूचना देने की अपील की गई है.

Dinesh Gope, Supremo, PLFI
कुख्यात नक्सली दिनेश गोप की नई तस्वीर

आमलोगों से सूचना देने की अपील: गौरतलब है कि पोस्टरवार से खूंटी पुलिस को 2020 में बड़ी सफलता मिली थी. पीएलएफआई का ही सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. खूंटी पुलिस द्वारा चिपकाए गए बैनर पोस्टर में बताया है कि जो भी पुलिस को जानकारी देगा उसे गुप्त रखा जाएगा.पीएलएफआई के इनामी नक्सलियों में सबसे ऊपर पीएलएएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को रखा गया है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा है. इसके अलावा तिलकेश्वर गोप को पकड़ने के लिए 10 लाख, संतोष कन्डुलना को पकड़ने के लिए 2 लाख. पुलिस ने उग्रवादियों के नाम और पता बताने वालों की पहचान गुप्त रखने का भी भरोसा दिया है.

reward naxalites poster
इनामी नक्सलियों का पोस्टर

पीएलएफआई उग्रवादियों के बारे में पुलिस विभाग की तरफ से कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं. जिन पर फोन कर कोई भी नक्सलियों के बारे में सूचना दे सकता है.

इन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना

पुलिस अधिकारी के नाममोबाइल नंबर
पुलिस अधिक्षक खूंटी9431706116
अपर पुलिस अभियान(ASP)9431706454
एसडीपीओ खूंटी9431706745
एसडीपीओ तोरपा9471194994
पुलिस निरिक्षक खूंटी9431706156
पुलिस निरिक्षक तोरपा9431706157
खूंटी थाना9431705196
मुरहू थाना9431706197
अड़की थाना9431706195
तोरपा थाना9431706198
मारंगहादा थाना9471194996
सोयको थाना9471194995
जरियागढ़ थाना9471194997
तपकारा थाना9471194998
रनिया थाना9431706199
कर्रा थाना9431706200

नक्सलियों पर भी पुलिस का इनाम: पुलिस ने भाकपा माओवादियों के एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा 5 लाख का इनामी प्रभात मुंडा, 15 लाख का इनामी अमित मुंडा एक करोड़ का इनामी असीम मंडल,15 लाख का इनामी राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी,15 लाख का इनामी दिलीप उर्फ संतोष उर्फ बासुदेव महतो उर्फ बासुको और मदन महतो उर्फ शंकर महतो समेत कई नक्सलियों के पोस्टर भी जारी किए हैं ताकि इनको भी पकड़ने में आसानी हो.

Anal da, a reward of one crore Naxalite
अनल दा, एक करोड़ का इनामी नक्सली

खूंटी: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. झारखंड पुलिस लगातार दिनेश गोप का नेटवर्क ध्वस्त करने में लगी है. कई साथियों को सलाखों के पीछे भेजने के बाद अब दिनेश गोप को भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए झारखंड पुलिस ने कुख्यात नक्सलियों का पोस्टर जारी किया है.

ये भी पढ़ें- एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ्तार

पोस्टर से पकड़ाएगा गोप: झारखंड में दिनेश का खौफ को खत्म करने के लिए झारखंड पुलिस ने अपने टॉप ऑफिसरों को लगाया है. जो गोपनीय तरीके से कार्य कर रही है. खूंटी पुलिस लगातार दिनेश और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान भी चला रही है. लेकिन बार बार दिनेश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है. 2021 में दिनेश गोप ने आठ बार पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाबी हासिल की है. अब दिनेश को पकड़ने के लिए पुलिस ने पोस्टरवार शुरू किया है जो दिनेश के गांव तक पहुंच चुका है. कर्रा के लापा गांव से लेकर जिले के शहर चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस ने बैनर पोस्टर लगाकर आमजनों से सूचना देने की अपील की गई है.

Dinesh Gope, Supremo, PLFI
कुख्यात नक्सली दिनेश गोप की नई तस्वीर

आमलोगों से सूचना देने की अपील: गौरतलब है कि पोस्टरवार से खूंटी पुलिस को 2020 में बड़ी सफलता मिली थी. पीएलएफआई का ही सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. खूंटी पुलिस द्वारा चिपकाए गए बैनर पोस्टर में बताया है कि जो भी पुलिस को जानकारी देगा उसे गुप्त रखा जाएगा.पीएलएफआई के इनामी नक्सलियों में सबसे ऊपर पीएलएएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को रखा गया है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा है. इसके अलावा तिलकेश्वर गोप को पकड़ने के लिए 10 लाख, संतोष कन्डुलना को पकड़ने के लिए 2 लाख. पुलिस ने उग्रवादियों के नाम और पता बताने वालों की पहचान गुप्त रखने का भी भरोसा दिया है.

reward naxalites poster
इनामी नक्सलियों का पोस्टर

पीएलएफआई उग्रवादियों के बारे में पुलिस विभाग की तरफ से कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं. जिन पर फोन कर कोई भी नक्सलियों के बारे में सूचना दे सकता है.

इन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना

पुलिस अधिकारी के नाममोबाइल नंबर
पुलिस अधिक्षक खूंटी9431706116
अपर पुलिस अभियान(ASP)9431706454
एसडीपीओ खूंटी9431706745
एसडीपीओ तोरपा9471194994
पुलिस निरिक्षक खूंटी9431706156
पुलिस निरिक्षक तोरपा9431706157
खूंटी थाना9431705196
मुरहू थाना9431706197
अड़की थाना9431706195
तोरपा थाना9431706198
मारंगहादा थाना9471194996
सोयको थाना9471194995
जरियागढ़ थाना9471194997
तपकारा थाना9471194998
रनिया थाना9431706199
कर्रा थाना9431706200

नक्सलियों पर भी पुलिस का इनाम: पुलिस ने भाकपा माओवादियों के एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा 5 लाख का इनामी प्रभात मुंडा, 15 लाख का इनामी अमित मुंडा एक करोड़ का इनामी असीम मंडल,15 लाख का इनामी राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी,15 लाख का इनामी दिलीप उर्फ संतोष उर्फ बासुदेव महतो उर्फ बासुको और मदन महतो उर्फ शंकर महतो समेत कई नक्सलियों के पोस्टर भी जारी किए हैं ताकि इनको भी पकड़ने में आसानी हो.

Anal da, a reward of one crore Naxalite
अनल दा, एक करोड़ का इनामी नक्सली
Last Updated : Jan 14, 2022, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.