खूंटी: जिला प्रशासन बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में प्रशासन ने दर्जनों गाड़ियों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की है, लेकिन फिर भी बालू का अवैध खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस संबंध में खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि टास्क फोर्स की टीम लगातार बालू के अवैध खनन और परिवहन की सूचना पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि जिले में अगर चालान की आड़ में बालू का अवैध परिवहन हो रहा है तो यह गैरकानूनी है. जांच में पकड़े जाने पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-खूंटी में खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध रूप से डंप लगभग 50 हाइवा बालू जब्त
क्षमता से अधिक बालू का परिवहन करने पर होगी कार्रवाईः उन्होंने स्पष्ट कहा है कि चालान के अतिरिक्त बालू का परिवहन करना भी बालू के अवैध परिवहन के दायरे में आता है. कुछ दिन पूर्व एसडीओ अनिकेत सचान ने दो हाइवा को जब्त किया था. जिसमें 300 सीएफटी बालू का चालान था, जबकि हाइवा में 700 सीएफटी से अधिक बालू पाया गया था. वहीं मंगलवार को तोरपा और कर्रा पुलिस ने बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया था. दोनों हाइवा का चालान था, लेकिन दोनों हाइवा में क्षमता से अधिक बालू लोड पाया गया था. मामले में डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना नहीं मिली है, लेकिन यदि चालान की आड़ में क्षमता से अधिक बालू की ढुलाई की गई तो पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
जरियागढ़ में बालू लोड दो हाइवा जब्तः इधर, डीसी लोकेश मिश्रा द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने जरियागढ़ क्षेत्र से दो हाइवा को बालू का अवैध परिवहन करते जब्त किया है. इस संबंध में खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त किया है. जिसमें गाड़ी संख्या JH01FC-4828 और JH01FA-1016 शामिल है. जब्त हाइवा में 700-700 सीएफटी बालू लोड था और इन गाड़ियों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4, 21 झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली के नियम 54, झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) नियम 2017 के 7,9 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
खनन माफिया एनजीटी के आदेशों की उड़ा रही धज्जियांः बताते चलें कि एनजीटी के आदेशों का खनन माफिया खुल्लेआम उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन करते हैं. जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद भी माफियाओं में सिस्टम का कोई डर नहीं है. दर्जनों गाड़ियों पर राजसात की कार्रवाई और दर्जनों गाड़ियों को जब्त करने के बाद भी उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. यही नहीं चालान की आड़ में भी अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है.