ETV Bharat / state

एनजीटी की रोक खत्म होने से पहले ही खूंटी में बालू माफिया सक्रिय, नदियों से बालू का अवैध उठाव और भंडारण शुरू - बुंडू एसडीओ अजय साव

नदियों से बालू के अवैध उठाव पर एनजीटी की रोक खत्म होने से पहले खूंटी में बालू माफिया सक्रिय हो गए हैं. कई स्थानों पर बालू का अवैध खनन और परिवहन शुरू हो गया है. Illegal lifting and storage of sand in Khunti.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-October-2023/jh-khu-01-mining-avb-jh10032_15102023080948_1510f_1697337588_290.jpg
Illegal Lifting And Storage Of Sand In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 3:31 PM IST

खूंटी: अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ खूंटी प्रशासन की कार्रवाई से तोरपा, कर्रा और रनिया इलाके में बालू का अवैध उठाव और परिवहन लगभग बंद हो गया है, लेकिन कुछ स्थानों में आज भी बालू का अवैध उठाव और भंडारण किया जा रहा है. ज्यादातर तोरपा और रनिया प्रखंड क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में बालू का भंडारण हो रहा है. वहीं खूंटी से सटे अड़की इलाके में दिनदहाड़े बालू का उठाव जारी है.

ये भी पढ़ें-खूंटी में एनजीटी के बालू उठाव पर रोक के बाद भी हो रहा निर्माण कार्य, मजदूरों को भी मिल रही बेहद कम मजदूरी

कांची नदी से हो रहा बालू का अवैध उठावः एनजीटी का आदेश 15 अक्टूबर रविवार की शाम को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में आशंका है कि बालू माफिया फिर से सक्रिय हो जाएंगे. इसको लेकर बालू माफियाओं ने बालू का भंडारण अभी से करना शुरू कर दिया है. वहीं रांची और खूंटी की सीमा स्थित कांची नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव शुरू हो गया है.

सीमा क्षेत्र होने के कारण नहीं हो रही कार्रवाईः रांची और खूंटी जिले की सीमा पर कांची नदी होने के कारण अधिकारी यहां कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस कारण खूंटी जिले के अड़की प्रखंड से होकर गुजरने वाले कांची नदी से ग्राम चैनपुर, गुड़बेड़ा, सारगेया, कोटा आदि गांव और दूसरी छोर पर रांची जिला के बुंडू प्रखंड के बारीडीह, कराम्बू, पांगूरा, बूढ़ाडीह, सूटीलोंग,तुंजु, ट्रांबू गांव के समीप से बहने वाली नदी से भारी मात्रा में बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है.

बालू का अवैध उठाव कर रांची और जमशेदपुर में की जा रही सप्लाईः बताते चलें कि कांची नदी खूंटी और रांची जिला के बोर्डर से हो कर गुजरती है. कांची नदी के दोनों ही किनारों से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. अवैध बालू खनन में रांची जिला के बुंडू प्रखंड और खूंटी जिले के अड़की, मारंगहादा और खूंटी थाना क्षेत्र के बालू माफिया ज्यादा सक्रिय हैं. अड़की प्रखंड अंतर्गत गांवों से जो बालू का अवैध खनन हो रहा है उसे सलगाडीह के रास्ते हाइवा और ट्रैक्टर के माध्यम से जमशेदपुर की ओर सप्लाई किया जा रहा है, जबकि रांची के बारीडीह, पांगूरा और कराम्बू से निकाले जा रहे बालू की आपूर्ति रांची और आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि प्रतिदिन लगभग 600 से 700 ट्रैक्टर और लगभग 150 हाइवा के माध्यम से बालू उठाव हो रहा है.

बुंडू एसडीओ ने कार्रवाई की कही बातः इधर, इस संबंध में बुंडू एसडीओ अजय साव ने बताया कि बालू का अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई का नतीजा है कि बुंडू की सड़कों पर अवैध बालू लदी गाड़ियां दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन कुछ जगहों पर बालू के अवैध खनन और परिवहन से इनकार नहीं किया जा सकता है. एसडीओ ने बताया कि एनजीटी की रोक खत्म होने वाली है और कुछ जगहों पर अवैध बालू के भंडारण की शिकायत मिली है. जल्द ही टीम भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

खनन इंस्पेक्टर ने कहाः जबकि इस मामले में खूंटी और रांची के प्रभारी खनन इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि बालू के अवैध भंडारण की सूचना मिली है. जल्द ही अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

खूंटी: अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ खूंटी प्रशासन की कार्रवाई से तोरपा, कर्रा और रनिया इलाके में बालू का अवैध उठाव और परिवहन लगभग बंद हो गया है, लेकिन कुछ स्थानों में आज भी बालू का अवैध उठाव और भंडारण किया जा रहा है. ज्यादातर तोरपा और रनिया प्रखंड क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में बालू का भंडारण हो रहा है. वहीं खूंटी से सटे अड़की इलाके में दिनदहाड़े बालू का उठाव जारी है.

ये भी पढ़ें-खूंटी में एनजीटी के बालू उठाव पर रोक के बाद भी हो रहा निर्माण कार्य, मजदूरों को भी मिल रही बेहद कम मजदूरी

कांची नदी से हो रहा बालू का अवैध उठावः एनजीटी का आदेश 15 अक्टूबर रविवार की शाम को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में आशंका है कि बालू माफिया फिर से सक्रिय हो जाएंगे. इसको लेकर बालू माफियाओं ने बालू का भंडारण अभी से करना शुरू कर दिया है. वहीं रांची और खूंटी की सीमा स्थित कांची नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव शुरू हो गया है.

सीमा क्षेत्र होने के कारण नहीं हो रही कार्रवाईः रांची और खूंटी जिले की सीमा पर कांची नदी होने के कारण अधिकारी यहां कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस कारण खूंटी जिले के अड़की प्रखंड से होकर गुजरने वाले कांची नदी से ग्राम चैनपुर, गुड़बेड़ा, सारगेया, कोटा आदि गांव और दूसरी छोर पर रांची जिला के बुंडू प्रखंड के बारीडीह, कराम्बू, पांगूरा, बूढ़ाडीह, सूटीलोंग,तुंजु, ट्रांबू गांव के समीप से बहने वाली नदी से भारी मात्रा में बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है.

बालू का अवैध उठाव कर रांची और जमशेदपुर में की जा रही सप्लाईः बताते चलें कि कांची नदी खूंटी और रांची जिला के बोर्डर से हो कर गुजरती है. कांची नदी के दोनों ही किनारों से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. अवैध बालू खनन में रांची जिला के बुंडू प्रखंड और खूंटी जिले के अड़की, मारंगहादा और खूंटी थाना क्षेत्र के बालू माफिया ज्यादा सक्रिय हैं. अड़की प्रखंड अंतर्गत गांवों से जो बालू का अवैध खनन हो रहा है उसे सलगाडीह के रास्ते हाइवा और ट्रैक्टर के माध्यम से जमशेदपुर की ओर सप्लाई किया जा रहा है, जबकि रांची के बारीडीह, पांगूरा और कराम्बू से निकाले जा रहे बालू की आपूर्ति रांची और आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि प्रतिदिन लगभग 600 से 700 ट्रैक्टर और लगभग 150 हाइवा के माध्यम से बालू उठाव हो रहा है.

बुंडू एसडीओ ने कार्रवाई की कही बातः इधर, इस संबंध में बुंडू एसडीओ अजय साव ने बताया कि बालू का अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई का नतीजा है कि बुंडू की सड़कों पर अवैध बालू लदी गाड़ियां दिखाई नहीं देती हैं, लेकिन कुछ जगहों पर बालू के अवैध खनन और परिवहन से इनकार नहीं किया जा सकता है. एसडीओ ने बताया कि एनजीटी की रोक खत्म होने वाली है और कुछ जगहों पर अवैध बालू के भंडारण की शिकायत मिली है. जल्द ही टीम भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

खनन इंस्पेक्टर ने कहाः जबकि इस मामले में खूंटी और रांची के प्रभारी खनन इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि बालू के अवैध भंडारण की सूचना मिली है. जल्द ही अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.