ETV Bharat / state

माफिया ने खड़ा किया बालू का पहाड़, PLFI के इशारे पर चलता है अवैध धंधा

खूंटी में बालू का अवैध उत्खनन अब भी जारी है. खूंटी-सिमडेगा जिला की सीमावर्ती सोदे नदी घाट पर माफियाओं ने बालू का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इस बालू का पीएलएफआई के इशारे पर अवैध उत्खनन और ढुलाई हो रहा है.

illegal-excavation-of-sand-in-khunti
बालू का पहाड़
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:21 PM IST

Updated : May 4, 2021, 10:50 PM IST

खूंटीः जिला में बालू का अवैध उत्खनन और अवैध बालू ढुलाई अब भी जारी है. ताजा मामला खूंटी-सिमडेगा जिला के बार्डर इलाका सोदे नदी घाट का है. जहां बॉर्डर का फायदा उठाकर नक्सली संगठन अपने इशारे पर बालू का अवैध उत्खनन कर टीला बनाकर बालू की सप्लाई कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- खूंटी: 2 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद


सोदे नदी घाट से बालू का उत्खनन खूंटी जिला में किया जाता है, जबकि बालू का डंपिंग यार्ड नदी के उस पर सिमडेगा जिला में बनाया गया है. साथ ही बालू की ढुलाई सिमडेगा जिला से होते हुए भाया खूंटी और रांची पहुंचती है. बालू के उत्खनन और बालू सप्लाई में नक्सलियों ने अपना मजबूत नेटवर्क बनाया है. कहा जा सकता है कि खूंटी और सिमडेगा जिला के बॉर्डर इलाके का फायदा उठाते हुए बालू का अवैध धंधा लंबे समय से नक्सलियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का एक जरिया बन गया है. इस इलाके में बालू माफियाओं की ही चलती है, अगर किसी ने टोका-टोकी की तो अंजाम लोगों के लिए अच्छा नहीं होता है.

कई बार खूंटी जिला खनन विभाग ने बालू माफियाओं पर शिकंजा भी कसना चाहा. लेकिन सिमडेगा जिला के बॉर्डर का फायदा उठाकर चोरी-छुपे अन्य सड़कों से बालू की सप्लाई की जाती है. नक्सलियों के लिए सोदे नदी घाट बेहतर आमदनी का जरिया बन गया है. सरकार की ओर से अब तक बालू घाट की नीलामी ना होने से सरकार को कई नदी घाटों से अवैध बालू उत्खनन मामले में लाखों-करोड़ों के राजस्व की हानि भी हो रही है.

इसे भी पढ़ें- खूंटीः तजना बीयर में पानी खत्म, 1200 घरों में जलापूर्ति ठप

रनिया प्रखंड के सीओ संदीप भगत की गोलमटोल बातों से यही लगता है कि इन्हें भी अवैध खनन से कोई लेना देना नहीं है. वो दावा जरूर कर रहे हैं कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होती रही है. सोदे नदी घाटी से दशकों से बालू का अवैध उत्खनन होता रहा है. जिससे सरकार को अब तक कई करोड़ का नुकसान हो चुका है. इसको लेकर स्थानीय सीओ ने कहा कि अगर ऐसा है तो विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जिला का रनिया प्रखंड अंतर्गत सोदे नदी की बालू की डिमांड रांची सहित आसपास के जिलों में खूब है. यही वजह है कि यहां से अवैध खनन का सिलसिला जारी है. स्थानीय प्रशासन की ओर से भले ही घाटों की नीलामी की बात की जाती हो. लेकिन यहां की नदी के घाटों की नीलामी कभी हुआ ही नहीं. आखिर प्रशासन ने यहां के नदी की नीलामी के लिए सरकार को प्रस्ताव क्यों नहीं भेजती है.

खूंटीः जिला में बालू का अवैध उत्खनन और अवैध बालू ढुलाई अब भी जारी है. ताजा मामला खूंटी-सिमडेगा जिला के बार्डर इलाका सोदे नदी घाट का है. जहां बॉर्डर का फायदा उठाकर नक्सली संगठन अपने इशारे पर बालू का अवैध उत्खनन कर टीला बनाकर बालू की सप्लाई कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- खूंटी: 2 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद


सोदे नदी घाट से बालू का उत्खनन खूंटी जिला में किया जाता है, जबकि बालू का डंपिंग यार्ड नदी के उस पर सिमडेगा जिला में बनाया गया है. साथ ही बालू की ढुलाई सिमडेगा जिला से होते हुए भाया खूंटी और रांची पहुंचती है. बालू के उत्खनन और बालू सप्लाई में नक्सलियों ने अपना मजबूत नेटवर्क बनाया है. कहा जा सकता है कि खूंटी और सिमडेगा जिला के बॉर्डर इलाके का फायदा उठाते हुए बालू का अवैध धंधा लंबे समय से नक्सलियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का एक जरिया बन गया है. इस इलाके में बालू माफियाओं की ही चलती है, अगर किसी ने टोका-टोकी की तो अंजाम लोगों के लिए अच्छा नहीं होता है.

कई बार खूंटी जिला खनन विभाग ने बालू माफियाओं पर शिकंजा भी कसना चाहा. लेकिन सिमडेगा जिला के बॉर्डर का फायदा उठाकर चोरी-छुपे अन्य सड़कों से बालू की सप्लाई की जाती है. नक्सलियों के लिए सोदे नदी घाट बेहतर आमदनी का जरिया बन गया है. सरकार की ओर से अब तक बालू घाट की नीलामी ना होने से सरकार को कई नदी घाटों से अवैध बालू उत्खनन मामले में लाखों-करोड़ों के राजस्व की हानि भी हो रही है.

इसे भी पढ़ें- खूंटीः तजना बीयर में पानी खत्म, 1200 घरों में जलापूर्ति ठप

रनिया प्रखंड के सीओ संदीप भगत की गोलमटोल बातों से यही लगता है कि इन्हें भी अवैध खनन से कोई लेना देना नहीं है. वो दावा जरूर कर रहे हैं कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होती रही है. सोदे नदी घाटी से दशकों से बालू का अवैध उत्खनन होता रहा है. जिससे सरकार को अब तक कई करोड़ का नुकसान हो चुका है. इसको लेकर स्थानीय सीओ ने कहा कि अगर ऐसा है तो विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जिला का रनिया प्रखंड अंतर्गत सोदे नदी की बालू की डिमांड रांची सहित आसपास के जिलों में खूब है. यही वजह है कि यहां से अवैध खनन का सिलसिला जारी है. स्थानीय प्रशासन की ओर से भले ही घाटों की नीलामी की बात की जाती हो. लेकिन यहां की नदी के घाटों की नीलामी कभी हुआ ही नहीं. आखिर प्रशासन ने यहां के नदी की नीलामी के लिए सरकार को प्रस्ताव क्यों नहीं भेजती है.

Last Updated : May 4, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.