ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, भारी वाहन में लदा लोहा दंपती पर लुढ़का - खूंटी दुर्घटना न्यूज

खूंटी में तमाड़ मुख्य पथ पर उलीडीह स्कूल के पास सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो (Husband wife death in road accident Khunti ) गई. हादसे के वक्त खूंटी की तरफ जा रहे ट्रेलर से लोहा दंपती पर लुढ़क गया था.

husband-wife-death-in-road-accident-khunti-iron-rolled-on-couple-from-heavy-vehicle
सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:10 PM IST

खूंटीः खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर उलीडीह स्कूल के पास सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई (Husband wife death in road accident Khunti ). दंपती की पहचान आनंद मसीह पूर्ति और सोदानी सोय के रूप में हुई है. दंपती सायको थाना क्षेत्र के उदुबुरु गांव का निवासी था.

ये भी पढ़ें-VIDEO: तेज रफ्तार बाइक का कहर, टक्कर से कई फीट हवा में उछली महिला, दोनों हाथ टूटे

दंपती किसी काम से उदुबुरु से खूंटी जा रहा था. इस दौरान वे उलीडीह स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि खूंटी की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर आगे की ओर जाने लगा, जिसमें लोहे का सामान लदा हुआ था. इसी दौरान वाहन से लोहा लुढ़क गया, जिसकी चपेट में दंपती आ गया. हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. इस दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जाकर फंस गया.

इधर सूचना पर पहुंची खूंटी पुलिस ने शवों को बरामद कर सदर अस्पताल भेज दिया है. शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा. खूंटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर भजन लाल महतो ने बताया कि यूपी निवासी चालक ब्रज भूषण सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शाम हो जाने के कारण ट्रेलर को जब्त नहीं किया जा सका है. शनिवार सुबह ट्रेलर जब्त कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई शुरू होगी.

खूंटीः खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर उलीडीह स्कूल के पास सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई (Husband wife death in road accident Khunti ). दंपती की पहचान आनंद मसीह पूर्ति और सोदानी सोय के रूप में हुई है. दंपती सायको थाना क्षेत्र के उदुबुरु गांव का निवासी था.

ये भी पढ़ें-VIDEO: तेज रफ्तार बाइक का कहर, टक्कर से कई फीट हवा में उछली महिला, दोनों हाथ टूटे

दंपती किसी काम से उदुबुरु से खूंटी जा रहा था. इस दौरान वे उलीडीह स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि खूंटी की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर आगे की ओर जाने लगा, जिसमें लोहे का सामान लदा हुआ था. इसी दौरान वाहन से लोहा लुढ़क गया, जिसकी चपेट में दंपती आ गया. हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. इस दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जाकर फंस गया.

इधर सूचना पर पहुंची खूंटी पुलिस ने शवों को बरामद कर सदर अस्पताल भेज दिया है. शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा. खूंटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर भजन लाल महतो ने बताया कि यूपी निवासी चालक ब्रज भूषण सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शाम हो जाने के कारण ट्रेलर को जब्त नहीं किया जा सका है. शनिवार सुबह ट्रेलर जब्त कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.