खूंटी: जिला के अड़की थाना क्षेत्र के तोतकोरा जंगल से 30 किलो केन बम बरामद किया गया है. साथ ही भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव, तार समेत कई नक्सल सामान भी बरामद हुए हैं (Maoist Explosives Recovered in khunti). सुरक्षाबलों ने जंगल में ही बम डिफ्यूज कर दिया. जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादियों के एक दस्ता ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए बम लगाया था.
ये भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ से हथियारों का जखीरा बरामद, माओवादियों ने चप्पे-चप्पे पर लगाया है आईडी बम
सुरक्षाबलों को उड़ाने की थी साजिश: जानकारी के अनुसार, भाकपा माओवादी का हार्डकोर और पांच लाख का इनामी नक्सली प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की बड़ी साजिश बनाई थी. लेकिन, सीआरपीएफ और कोबरा ने माओवादियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया और प्लांट किए गए 30 किलो बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. ये बम तोतकोरा के जंगल के पहाड़ पर गुफानुमा जगह पर प्लांट किया था. सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि तोतकोरा के जंगल में माओवादियों ने एक बंकर बना रखा है. सूचना पर जवानों ने बंकर ध्वस्त दिया. जहां से भारी संख्या में समान बरामद किया गया और बरामद तीन केन बमों को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया.
जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया बम: खूंटी और चाईबासा जिले की सीआरपीएफ और कोबरा की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Campaign Against Naxalites) चला रही है और इसी अभियान के दौरान उन्हें जंगल के पहाड़ पर एक गुफा में कुछ तार दिखाई दिया. जिसके बाद जवानों ने चालाकी दिखाते हुए भारी मात्रा में बम बरामद कर लिया. गुफा से कुल तीन केन बम बरामद किए गए जिसका वजन लगभग 30 किलो था. बरामद बम को सीआरपीएफ के जवानों ने जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया.
बम में आरडीएक्स होने की आशंका: खूंटी के कोबरा 209 और चाईबासा जिले की 193 और 22 बटालियन के जवानों ने जब बम डिफ्यूज किया तो जो आवाज निकली, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस केन बम में भारी मात्रा में अमोनियम के अलावा आरडीएक्स का भी इस्तेमाल किया गया होगा. हालांकि आरडीएक्स होने की पुष्टि नहीं की जा रही है. खूंटी जिला के कोबरा 209 और चाईबासा जिला के सीआरपीएफ के 22 बटालियन और 193 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है.
बरामद सामनों की लिस्ट: अड़की के घने जंगलों में खूंटी और चाईबासा के कोबरा और सीआरपीएफ की सयुंक्त टीम शामिल है. घटनास्थल से जवानों ने 5 मीटर कोडेक्स वायर, 200 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 67 पीस लोहे का रड, 215 पीस लोहे का छोटा रड, 2 बंडल वायर, वेसलीन 61 पीस, 21 पीस सिरिंज, 3 बंडल कार्बन पेपर, 1 पीस टेप, 3 पीस कैंडल, 1 निडल्स बॉक्स, एक पीस सर्जिकल ग्लब्स, 1 पीस प्लास्टिक सीट, 3 पीस स्टील टिफिन कवर के अलावा अन्य सामान बरामद किए गए.