खूंटी: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन ने खूंटी के सभी छह प्रखंड से लगभग 500 रिक्त पदों के लिए होमगार्ड बहाली (Home Guard recruitment) करने की तैयारी की है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 सितंबर रखी गई है.
ये भी पढ़ें-राज्य में नौकरी की बहाली जल्द, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान
मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, मजिस्ट्रेट अनुराधा कुमारी इन दिनों होमगार्ड बहाली को लेकर तैयारी में जुटे हैं. मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया कि जिले के मुरहू, अड़की, कर्रा, खूंटी, तोरपा और रनियां प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए महिला होम गार्ड के 223 पद रिक्त हैं तथा पुरुष होम गार्ड के लिए भी 223 पद रिक्त हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 45 तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूर्ण कराई जानी है.
जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों की गठित टीम की ओर से होम गार्ड के रिक्त पदों को लेकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से रोजगार संबंधी विज्ञापन प्रकाशित किए जा चुके हैं. इस संबंध में मजिस्ट्रेट अनुराधा कुमारी ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण और सूदूरवर्ती इलाकों तक अखबार और टीवी चैनलों की पहुंच होने से विज्ञापन प्रकाशित करना आसान हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि चार से पांच हजार तक अभ्यर्थी आवेदन जमा करेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में खिलाड़ियों से किए जाते हैं कोरे वादे, फाइलों में उलझकर रह जाती हैं घोषणाएं
होमगार्ड की बहाली के लिए एक हजार मीटर दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप की शारीरिक परीक्षा और हिंदी भाषा की परीक्षा भी ली जाएगी. साथ ही शहरी क्षेत्र में होम गार्ड की बहाली के लिए तकनीकी और गैर तकनीकी पहलुओं से संबंधित प्रश्न भी परीक्षा में शामिल किए जाएंगे. लंबे अंतराल के बाद स्थानीय स्तर पर लगभग 500 होम गार्ड की बहाली से बेरोजगार युवक युवतियों में उत्साह का माहौल है. जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई कि 4-5 हजार उम्मीदवार होम गार्ड की बहाली में अपना भाग्य आजमाएंगे.