ETV Bharat / state

Home Guard Recruitment Khunti 2022: पहले दिन 1080 युवाओं की तकदीर का टेस्ट, कतार में छह हजार से अधिक दावेदार - खूंटी न्यूज

खूंटी में होमगार्ड बहाली शुरू हो गई है(Home Guard Recruitment Khunti 2022). फिलहाल 491 पदों के लिए शुक्रवार को शारीरिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग दिन टेस्ट होंगे. परीक्षा की पूरी रिकॉर्डिंग की जा रही है.

Home Guard Recruitment Khunti 2022
खूंटी में होमगार्ड बहाली
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 6:01 PM IST

खूंटीः रांची से अलग होकर गठित खूंटी जिले में पहली बार होमगार्ड की बहाली की जा रही है (Home Guard Recruitment Khunti 2022). होमगार्ड की बहाली को लेकर खूंटी के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित इलाके के युवक युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पहले दिन 1080 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई (Physical Test At Birsa College Stadium). इसमें उनकी दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप की परीक्षा हुई.

ये भी पढ़ें- कर्ज चुकाने के लिए बन गया हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय, दो रायफल के साथ चार गिरफ्तार

शुक्रवार सुबह छह बजे से होमगार्ड बहाली (Home Guard Recruitment Khunti 2022) के लिए मुरहू प्रखण्ड के 1080 युवक युवतियां दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच के लिए उपस्थित थे. होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया सुबह 8 बजे आरंभ कर दी गई थी, बहाली प्रक्रिया में हाई जंप, लॉन्ग जंप, दौड़ और फिजिकल फिटनेस की परीक्षा दे रहे हैं. फिजिकल फिटनेस का रिजल्ट आज ही आ जाएगा, जबकि हिंदी परीक्षा और मेडिकल फिटनेस का रिजल्ट भी जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि होमगार्ड की बहाली युवक युवतियों के लिए रोजगार का एक अवसर है. खूंटी के सुदूरवर्ती इलाकों से भी होमगार्ड बहाली के लिए युवाओं ने रूझान दिखाया है. जिले में होमगार्ड की बहाली अब समय समय पर आयोजित की जाएगी. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और अपने ही गृह जिले में नौकरी से ग्रामीणों में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा.


इतने अभ्यर्थी बहाली में दावेदारः बता दें कि एक साथ खूंटी जिले में होमगार्ड के 491 पद के लिए अलग-अलग प्रखंड के 6243 अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. बहाली प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं, ताकि बहाली प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा सके. 18 से 24 नवंबर तक चलने वाली होमगार्ड बहाली प्रक्रिया स्थानीय बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है.

19 नवंबर को अड़की प्रखंड के 797 महिला पुरुष, 20 नवंबर को तोरपा प्रखंड के 1154 महिला पुरुष, 21 नवंबर को रनिया प्रखंड के 928 महिला पुरुष, 22 नवंबर को कर्रा प्रखंड के 1096 महिला पुरुष, 23 नवंबर को खूंटी प्रखंड के 970 महिला पुरुष एवं 24 नवंबर को नगर पंचायत क्षेत्र के गैर तकनीकी पदों के लिए 167 एवं तकनीकी पदों के लिए 51 महिला पुरुष दौड़, शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

खूंटीः रांची से अलग होकर गठित खूंटी जिले में पहली बार होमगार्ड की बहाली की जा रही है (Home Guard Recruitment Khunti 2022). होमगार्ड की बहाली को लेकर खूंटी के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित इलाके के युवक युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पहले दिन 1080 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई (Physical Test At Birsa College Stadium). इसमें उनकी दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप की परीक्षा हुई.

ये भी पढ़ें- कर्ज चुकाने के लिए बन गया हथियारों का डिलीवरी ब्वॉय, दो रायफल के साथ चार गिरफ्तार

शुक्रवार सुबह छह बजे से होमगार्ड बहाली (Home Guard Recruitment Khunti 2022) के लिए मुरहू प्रखण्ड के 1080 युवक युवतियां दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच के लिए उपस्थित थे. होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया सुबह 8 बजे आरंभ कर दी गई थी, बहाली प्रक्रिया में हाई जंप, लॉन्ग जंप, दौड़ और फिजिकल फिटनेस की परीक्षा दे रहे हैं. फिजिकल फिटनेस का रिजल्ट आज ही आ जाएगा, जबकि हिंदी परीक्षा और मेडिकल फिटनेस का रिजल्ट भी जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि होमगार्ड की बहाली युवक युवतियों के लिए रोजगार का एक अवसर है. खूंटी के सुदूरवर्ती इलाकों से भी होमगार्ड बहाली के लिए युवाओं ने रूझान दिखाया है. जिले में होमगार्ड की बहाली अब समय समय पर आयोजित की जाएगी. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और अपने ही गृह जिले में नौकरी से ग्रामीणों में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा.


इतने अभ्यर्थी बहाली में दावेदारः बता दें कि एक साथ खूंटी जिले में होमगार्ड के 491 पद के लिए अलग-अलग प्रखंड के 6243 अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. बहाली प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं, ताकि बहाली प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा सके. 18 से 24 नवंबर तक चलने वाली होमगार्ड बहाली प्रक्रिया स्थानीय बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है.

19 नवंबर को अड़की प्रखंड के 797 महिला पुरुष, 20 नवंबर को तोरपा प्रखंड के 1154 महिला पुरुष, 21 नवंबर को रनिया प्रखंड के 928 महिला पुरुष, 22 नवंबर को कर्रा प्रखंड के 1096 महिला पुरुष, 23 नवंबर को खूंटी प्रखंड के 970 महिला पुरुष एवं 24 नवंबर को नगर पंचायत क्षेत्र के गैर तकनीकी पदों के लिए 167 एवं तकनीकी पदों के लिए 51 महिला पुरुष दौड़, शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

Last Updated : Nov 18, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.