खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के तोडांग-बूदआ के बीच एक सड़क किनारे सीआरपीएफ कैंप से महज तीन किमी की दूरी पर बीरबांकी में एक हफ्ते से महिला की सिरकटी लाश पड़ी है. इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगों ने दो दिन पहले ही पुलिस को जानकारी दे दी थी,लेकिन अड़की पुलिस अभी तक घटनास्थल नहीं पहुंच पाई है और न ही कोई ठोस कदम उठाया है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में ग्रामसभा हुई और ग्रामसभा ने पुलिस को सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना दी .
ये भी पढ़ें- रांची के निजी अस्पताल ने मरीज के शव की कीमत लगाई 87 हजार, जानें पूरी बात
पुलिस के जांच के लिए न पहुंचने पर उठे सवाल
कुरुंगा गांव निवासी समाजसेवी मंगल मुंडा ने ईटीवी भारत को घटना के संबंध में जानकारी दी. कुरुंगा गांव के रहने वाले मंगल मुंडा ने बताया कि वे वर्तमान में रांची में रहते हैं. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम को घटनास्थल पर पड़े शव के फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि घटना दो अप्रैल की है. उनके गांव के लोगों ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखा और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. मंगल मुंडा का कहना है दो दिन पहले जानकारी दे देने के बाद भी पुलिस का घटनास्थल पर न पहुंचना समझ से परे है.
डायन बिसाही के शक में हत्या
मंगल मुंडा ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि मृतक महिला का नाम मदलोर देवी है और उसके पति का नाम बुदू नाग है और नचलडीह गांव के निवासी हैं. उनका आरोप है कि महिला की हत्या डायन बिसाही के शक में की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी तोडांग निवासी एक व्यक्ति है, जिसने महिला की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसके घर में कोई बीमार चल रहा था और उसे लगा कि महिला ने उसके परिवार पर जादू कर दिया है. इसलिए महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और सिर गायब कर दिया.
गांव वालों ने की मामले को दबाने की कोशिश
मंगल मुंडा ने बताया कि मामले को दबाने के लिए गांव में ग्रामसभाएं भी हुईं थीं. हालांकि उन्हें इसकी जानकारी मिल गई तब उन्होंने ग्रामसभा को चेतावनी दी कि गंभीर मामलों को न दबाएं. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इधर अड़की थानेदार पंकज कुमार का कहना है कि किसी तरह की शिकायत ग्रामीणों ने नहीं की और न ही परिवार वालों ने. जबकि खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और उक्त स्थल के लिए अड़की पुलिस को भेज दिया है. उन्होंने दावा किया है कि शव मिलते ही कार्रवाई शुरू होगी. उन्होंने बताया कि अगर अड़की पुलिस ने लापरवाही की है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.