खूंटी: जिला में एक अज्ञात युवती का अधजला शव जंगल से बरामद किया गया है. मामला खूंटी थाना क्षेत्र के तोडांगकेल गांव के पास का है. गांव के पास के जंगल से ही पुलिस ने अधजली अवस्था में शव बरामद किया है. मृतक का चेहरा और शरीर बुरी तरह जला हुआ है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है. जंगल से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: दुमका में महिला की अधजली लाश मामले का खुलासा, शादीशुदा प्रेमी ने पिता-भाई के साथ मिलकर किया था कांड
खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के संबंध में फिलहाल पुलिस इतना ही बता पाई कि अधजला शव बरामद हुआ है और युवती की उम्र लगभग 25 साल हो सकती है. मालूम हो कि दिसंबर 2019 को भी खूंटी के कालामाटी स्थित तिरिलटोली में एक अज्ञात युवती का अधजला शव बरामद किया गया था. इधर हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं.
हाल के दिनों में घटी है ऐसी ही घटनाएं: बीते कुछ महीने पहले दुमका में भी एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ था. दुमका के इस मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि उसके शादीशुदा प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ इस कांड को अंजाम दिया था. हाल ही में गिरिडीह से भी एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ था. युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में एक गड्ढे से बरामद किया गया था. अब खूंटी में इस तरह की एक और वारदात हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बढ़ रहे हैं अपराध: झारखंड में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर महिलाओं के प्रति हिंसा की खबरें आए दिन आती रहती हैं. इसका खुलासा आंकड़े भी करते हैं. इधर राजनीतिक दल भी अक्सर इस मुद्दे पर बहस करते हैं. बढ़ते अपराध को लेकर कोई सरकार को दोष देता है तो कोई समाज को कोसता है. इस बीच अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. सवाल यह है इस पर अंकुश कैसे लगेगा.