खूंटी: जिले में ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 16 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले के 86 पंचायतों के 758 राजस्व गांव के 990 वार्ड में विशेष ग्राम सभाओं में चलेगी.
कई योजनाओं का होगा चयन
यह जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे ने दी. उन्होंने बताया कि हमारी योजना हमारा विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21 अंतर्गत योजनाओं के चयन इन विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा. ग्राम दल और नियोजन सहजकरता दल के सदस्य ग्राम सभा में उपस्तिथ रहेंगे. मनरेगा योजना 14 वीं वित्त योजना, वृधा पेंशन, विधवा पेंशन जल संरक्षण जैसी योजनाओं का चयन विशेष ग्राम सभा की तरफ से किया जाना है.
चयन के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
डीपीआरओ ने बताया कि वार्ड स्तर और पंचायत स्तर पर फैसीलिटेर टीम का गठन किया गया है. वार्ड स्तर पर बनी टीम में स्वंयसेवी संस्था की 2 महिला सदस्य, एक रोजगार सेवक और एक सोशल मोबिलाईजर की टीम बनाई गई है. इसी प्रकार वार्ड का सदस्य, एक एसआरएलएम की ग्राम संगठन की एक सक्रिय महिला सदस्य, एक मनरेगा का मेट को शामिल किया गया है. विशेष ग्रामसभा के जरिए योजनाओं के चयन के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट
योजनाओं का चयन कर कराया जायेगा काम
यह टीम प्रत्येक पंचायत सभी सदस्यों के साथ मिलकर उनके घर जाकर उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे. दूसरे दिन गांव का भ्रमण कर उसके नेचुरल रिसोर्सेज के प्रबंधन पर भी चर्चा करेगी. उसके बाद तीसरे दिन विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं को पढ़कर सुनाएंगे. ग्राम सभा से योजनाएं पारित होने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी में अप्रूवल कराएंगे इसके बाद पंचायत के वेबसाइट प्लान प्लस पर योजनाओं को अपलोड करेंगे. उन योजनाओं को प्लान प्लस में अपलोड हो जाने के बाद उसी लिस्ट के आधार पर योजनाओं का चयन कर काम कराया जायेगा.