ETV Bharat / state

खूंटी: विशेष ग्राम सभाएं शुरू, 86 पंचायतों के 990 वार्ड में होगा योजनाओं का चयन

खूंटी में ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से होकर 13 फरवरी तक चलेगी. इसके अंतर्गत कई योजानाओं पर काम किया जाएगा.

Gram Sabha, ग्राम सभा
जानकारी देते अधिकारी
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 1:52 AM IST

खूंटी: जिले में ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 16 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले के 86 पंचायतों के 758 राजस्व गांव के 990 वार्ड में विशेष ग्राम सभाओं में चलेगी.

जानकारी देते अधिकारी

कई योजनाओं का होगा चयन
यह जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे ने दी. उन्होंने बताया कि हमारी योजना हमारा विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21 अंतर्गत योजनाओं के चयन इन विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा. ग्राम दल और नियोजन सहजकरता दल के सदस्य ग्राम सभा में उपस्तिथ रहेंगे. मनरेगा योजना 14 वीं वित्त योजना, वृधा पेंशन, विधवा पेंशन जल संरक्षण जैसी योजनाओं का चयन विशेष ग्राम सभा की तरफ से किया जाना है.

चयन के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
डीपीआरओ ने बताया कि वार्ड स्तर और पंचायत स्तर पर फैसीलिटेर टीम का गठन किया गया है. वार्ड स्तर पर बनी टीम में स्वंयसेवी संस्था की 2 महिला सदस्य, एक रोजगार सेवक और एक सोशल मोबिलाईजर की टीम बनाई गई है. इसी प्रकार वार्ड का सदस्य, एक एसआरएलएम की ग्राम संगठन की एक सक्रिय महिला सदस्य, एक मनरेगा का मेट को शामिल किया गया है. विशेष ग्रामसभा के जरिए योजनाओं के चयन के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट

योजनाओं का चयन कर कराया जायेगा काम
यह टीम प्रत्येक पंचायत सभी सदस्यों के साथ मिलकर उनके घर जाकर उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे. दूसरे दिन गांव का भ्रमण कर उसके नेचुरल रिसोर्सेज के प्रबंधन पर भी चर्चा करेगी. उसके बाद तीसरे दिन विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं को पढ़कर सुनाएंगे. ग्राम सभा से योजनाएं पारित होने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी में अप्रूवल कराएंगे इसके बाद पंचायत के वेबसाइट प्लान प्लस पर योजनाओं को अपलोड करेंगे. उन योजनाओं को प्लान प्लस में अपलोड हो जाने के बाद उसी लिस्ट के आधार पर योजनाओं का चयन कर काम कराया जायेगा.

खूंटी: जिले में ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 16 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले के 86 पंचायतों के 758 राजस्व गांव के 990 वार्ड में विशेष ग्राम सभाओं में चलेगी.

जानकारी देते अधिकारी

कई योजनाओं का होगा चयन
यह जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोष चौबे ने दी. उन्होंने बताया कि हमारी योजना हमारा विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21 अंतर्गत योजनाओं के चयन इन विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा. ग्राम दल और नियोजन सहजकरता दल के सदस्य ग्राम सभा में उपस्तिथ रहेंगे. मनरेगा योजना 14 वीं वित्त योजना, वृधा पेंशन, विधवा पेंशन जल संरक्षण जैसी योजनाओं का चयन विशेष ग्राम सभा की तरफ से किया जाना है.

चयन के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
डीपीआरओ ने बताया कि वार्ड स्तर और पंचायत स्तर पर फैसीलिटेर टीम का गठन किया गया है. वार्ड स्तर पर बनी टीम में स्वंयसेवी संस्था की 2 महिला सदस्य, एक रोजगार सेवक और एक सोशल मोबिलाईजर की टीम बनाई गई है. इसी प्रकार वार्ड का सदस्य, एक एसआरएलएम की ग्राम संगठन की एक सक्रिय महिला सदस्य, एक मनरेगा का मेट को शामिल किया गया है. विशेष ग्रामसभा के जरिए योजनाओं के चयन के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट

योजनाओं का चयन कर कराया जायेगा काम
यह टीम प्रत्येक पंचायत सभी सदस्यों के साथ मिलकर उनके घर जाकर उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे. दूसरे दिन गांव का भ्रमण कर उसके नेचुरल रिसोर्सेज के प्रबंधन पर भी चर्चा करेगी. उसके बाद तीसरे दिन विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं को पढ़कर सुनाएंगे. ग्राम सभा से योजनाएं पारित होने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी में अप्रूवल कराएंगे इसके बाद पंचायत के वेबसाइट प्लान प्लस पर योजनाओं को अपलोड करेंगे. उन योजनाओं को प्लान प्लस में अपलोड हो जाने के बाद उसी लिस्ट के आधार पर योजनाओं का चयन कर काम कराया जायेगा.

Intro:एंकर - जिले में ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है ... इसकी शुरुवात 16 जनवरी से 13 फ़रवरी तक जिले के 86 पंचायतों के 758 राजस्व गांव के 990 वार्ड में विशेष ग्रामसभा आयोजित होगी ... यह जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रेमतोश चौबे ने दी ... उन्होंने बताया कि हमारी योजना-हमारा विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21 अंतर्गत योजनाओं के चयन इन विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ... ग्राम दल एंव नियोजन सहजकरता दल के सदस्य ग्रामसभा में उपस्तिथ रहेंगे ... मनरेगा योजना.14 वीं वित्त योजना,वृधापेंशन,विधवा पेंशन जल संरक्षण आदि योजना का चयन विशेष ग्रामसभा द्वारा किया जाना है ...                           
DPRO ने बताया कि वार्ड स्तर तथा पंचायत स्तर पर फैसीलिटेर टीम का गठन किया गया है ... वार्डsस्तर पर बनी टीम में स्वंयसेवी संस्था की 2 महिला सदस्य,एक रोजगार सेवक तथा एक सोशल मोबिलाईजर की टीम बनाई गई है ... इसी प्रकार वार्ड का सदस्य,एक एसआरएलएम की ग्राम संगठन की एक सक्रीय महिला सदस्य,एक मनरेगा का मेट को शामिल किया गया है
                          विशेष ग्रामसभा के जरिए योजनाओं के चयन के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है ... यह टीम प्रत्येक पंचायत सभी सदस्यों के साथ मिलकर उनके घर जाकर उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे ... दुसरे दिन गांव का भ्रमण कर उसके नेचुरल रिसोर्सेज के प्रबंधन पर भी चर्चा करेगी ... उसके बाद तीसरे दिन विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं को पढ़कर सुनाएंगे ... ग्राम सभा से योजनाएं पारित होने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी में अप्रूवल कराएंगे इसके बाद पंचायत के वेबसाइट प्लान प्लस पर योजनाओं को अपलोड करेंगे ...
                           उन योजनाओं को प्लान प्लस में अपलोड हो जाने के बाद उसी लिस्ट के आधार पर योजनाओं का चयन कर काम कराया जायेगा ... जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि हमारी योजना हमारा विकास योजना के तहत सभी विभाग के प्रतिनिधि विशेष ग्राम सभा में हिस्सा लेंगे ...
बाईट - प्रेमतोस चौबे,पंचायती राज पदाधिकारी,खूंटीBody:AConclusion:Z
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.