खूंटी: स्वतंत्रता के 75 वर्ष का समारोह पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. 75 हफ्तों तक चलने वाले इस भव्य देशव्यापी महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से दांडी मार्च की याद में निकाली गई पदयात्रा को हरी झंडी दिखा कर करेंगे. इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, रांची द्वारा खूंटी जिला प्रशासन के सहयोग से झारखंड के जननायक स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के जिला मुख्यालय अवस्थित टाउन हॉल में देश और झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की विवरण सहित चित्र प्रदर्शनी 12 मार्च से 16 मार्च 2021 तक लगाई जाएगी.
इसे भी पढे़ं: खूंटी: तोरपा में महिलाओं ने स्वनिर्मित उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी, महिला दिवस के मौके पर जमकर हुई मौज-मस्ती
प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 12 मार्च को करेंगी. प्रदर्शनी के साथ-साथ पांच दिन विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा गीतों और नाट्य प्रस्तुति भी की जाएगी.
राज्यपाल के अलावा इस समारोह में पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद कड़िया मुंडा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी शिरकत करेंगे. झारखंड के साथ-साथ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी रैलियां, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री के विचारों के अनुरूप आजादी के 75 वर्षों के इस समारोह के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में 130 करोड़ भारतीयों के विचारों और भावनाओं को शामिल करने का प्रयास है.