ETV Bharat / state

खूंटी में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन , वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गिनाई उपलब्धियां - Sona Soberan Scheme

झारखंड स्थापना दिवस पर शुरू किए गए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो गया. इस मौके पर नगर भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कार्यक्रम की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा.

Government Aapke Dwar program ends
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 8:27 PM IST

खूंटी: झारखंड सरकार के द्वारा 15 नवंबर 2021 को राज्य के स्थापना दिवस पर उलिहातू से शुरू किए गए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज समापन हो गया. जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बोलते हुए इस कार्यक्रम की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा.

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के दो साल: प्रदेश के कई जिलों में हुआ कार्यक्रम, सौगातों की लगी झड़ी

लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य के सुदुरवर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जिन इलाकों में सरकार और प्रशासन नहीं पहुंच पाती थी उन इलाकों में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ वंचितों और जरूरतमंदों को मिलने लगा है.

देखें वीडियो


86 पंचायतों में 210 शिविर का आयोजन
उन्होंने बताया कि खूंटी जिले के सभी 86 पंचायतों के अलग अलग इलाकों में 210 शिविर का आयोजन किया गया. लगातार 45 दिनों तक सरकार आपके द्वार शिविर के आयोजन से जिले के सुदूरवर्ती इलाकों के आमजनों को भी इसका लाभ मिला. जिले में अब तक 73 हजार 269 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 62 हजार 972 मामले निष्पादित किए जा चुके हैं. इसके अलावा 9 हजार 773 मामलों को निष्पादित करने की प्रक्रिया जारी है.

प्राथमिकता के आधार पर बना जॉब कार्ड

रामेश्वर उरांव ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 45 दिनों के भीतर ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किया गया और प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाए गए. इसके अलावे जिले के सभी छह प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकरियों द्वारा हड़िया बेचने वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराया गया. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया.

सोना-सोबरन योजना के तहत वस्त्र वितरण

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सोना-सोबरन धोती लुंगी साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण और सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जांचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया. इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजनांतर्गत लाभुकों के कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया.

कई तरह के मिले आवेदन

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए. जिनमें से रोजगार, राशन कार्ड, कल्याण, बैंक, चिकित्सा, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राजस्व, लगान रसीद, दाखिल खारिज संबंधी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया.

खूंटी: झारखंड सरकार के द्वारा 15 नवंबर 2021 को राज्य के स्थापना दिवस पर उलिहातू से शुरू किए गए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज समापन हो गया. जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बोलते हुए इस कार्यक्रम की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा.

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के दो साल: प्रदेश के कई जिलों में हुआ कार्यक्रम, सौगातों की लगी झड़ी

लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य के सुदुरवर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जिन इलाकों में सरकार और प्रशासन नहीं पहुंच पाती थी उन इलाकों में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ वंचितों और जरूरतमंदों को मिलने लगा है.

देखें वीडियो


86 पंचायतों में 210 शिविर का आयोजन
उन्होंने बताया कि खूंटी जिले के सभी 86 पंचायतों के अलग अलग इलाकों में 210 शिविर का आयोजन किया गया. लगातार 45 दिनों तक सरकार आपके द्वार शिविर के आयोजन से जिले के सुदूरवर्ती इलाकों के आमजनों को भी इसका लाभ मिला. जिले में अब तक 73 हजार 269 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 62 हजार 972 मामले निष्पादित किए जा चुके हैं. इसके अलावा 9 हजार 773 मामलों को निष्पादित करने की प्रक्रिया जारी है.

प्राथमिकता के आधार पर बना जॉब कार्ड

रामेश्वर उरांव ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 45 दिनों के भीतर ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किया गया और प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाए गए. इसके अलावे जिले के सभी छह प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकरियों द्वारा हड़िया बेचने वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराया गया. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया.

सोना-सोबरन योजना के तहत वस्त्र वितरण

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सोना-सोबरन धोती लुंगी साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण और सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जांचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया. इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजनांतर्गत लाभुकों के कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया.

कई तरह के मिले आवेदन

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए. जिनमें से रोजगार, राशन कार्ड, कल्याण, बैंक, चिकित्सा, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राजस्व, लगान रसीद, दाखिल खारिज संबंधी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.