खूंटी: जिला पुलिस ने अफीम माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए चार तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से 1 किलो 800 ग्राम अफीम, 56 हजार नकद, तीन मोबाइल फोन और दो बाईक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-नक्सली हमले के बाद लोहरदगा से सटे सभी जिलों की सीमाएं सील, रवींद्र का दस्ता बन रहा चुनौती
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधियों में जोसेफ हंस, जीवन टूटी, रुषु मुंडा और नारायण पहान शामिल है. पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधी अफीम तस्कर के साथ अफीम लेकर चामडीह पोसेया सड़क मार्ग होते हुए रांची अफीम बेचने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चारों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार चारों तस्कर पूर्व से लगातार अफीम की खरीद बिक्री का काम कर रहे हैं. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ खूंटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, हवलदार रामबाबू सिंह, भाला उरांव, विश्राम केरकेट्टा, रामा पहाड़िया के अलावा गणेश लहरी शामिल थे.