ETV Bharat / state

खूंटी: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 4 गिरफ्तार, जिले में कुल 18 मामले दर्ज

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:06 AM IST

खूंटी के मुरहू में लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर पेयजल स्रोत को गंदा करने का भी आरोप है.

people arrested in khunti
लॉकडाउन उल्लंघन

खूंटी: जिले के मुरहू में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन युवकों पर लॉकडाउन का उल्लंघन और पेयजल के स्रोत में गंदगी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दंडाधिकारी सह बीईईओ रामजीवन नायक के लिखित आवेदन के आधार पर आजाद बस्ती निवासी तौसीफ खान, मुबारक खान, समीर खान और तौसीफ आलम के खिलाफ मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उक्त चारों व्यक्ति मुरहू के मारंगटोली में झुंड बनाकर घूम रहे थे. युवकों के खिलाफ मारंगटोली के ग्रामीणों ने भी पीने के पानी के रूप में प्रयोग किया जाने वाला चुआं को दूषित करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस चुएं से ग्रामीण पेयजल लेते हैं, उसमें उन युवकों ने मुंह लगाकर पानी पिया.

पढ़ें- घास खाती महिला के वीडियो की हकीकत, ईटीवी भारत की पड़ताल

ग्रामीणों का कहना है कि उनके मना करने पर उन्हें धमकी दी गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. एसडीपीओ आशीष कुमार मछली ने बताया कि चारों युवकों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और पेयजल के स्रोत में गंदगी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कर चारों युवकों को जेल भेज दिया है. बता दें कि जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में अब तक कुल 18 मामले दर्ज किये गये हैं, जिसमें लगभग 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

खूंटी: जिले के मुरहू में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन युवकों पर लॉकडाउन का उल्लंघन और पेयजल के स्रोत में गंदगी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दंडाधिकारी सह बीईईओ रामजीवन नायक के लिखित आवेदन के आधार पर आजाद बस्ती निवासी तौसीफ खान, मुबारक खान, समीर खान और तौसीफ आलम के खिलाफ मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उक्त चारों व्यक्ति मुरहू के मारंगटोली में झुंड बनाकर घूम रहे थे. युवकों के खिलाफ मारंगटोली के ग्रामीणों ने भी पीने के पानी के रूप में प्रयोग किया जाने वाला चुआं को दूषित करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस चुएं से ग्रामीण पेयजल लेते हैं, उसमें उन युवकों ने मुंह लगाकर पानी पिया.

पढ़ें- घास खाती महिला के वीडियो की हकीकत, ईटीवी भारत की पड़ताल

ग्रामीणों का कहना है कि उनके मना करने पर उन्हें धमकी दी गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. एसडीपीओ आशीष कुमार मछली ने बताया कि चारों युवकों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और पेयजल के स्रोत में गंदगी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कर चारों युवकों को जेल भेज दिया है. बता दें कि जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में अब तक कुल 18 मामले दर्ज किये गये हैं, जिसमें लगभग 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.