ETV Bharat / state

खूंटी के कुलई में वनकर्मियों की टीम ने मारा छापा, ट्रक समेत 52 पीस साल का बोटा जब्त - कुलई गांव में छापेमारी

खूंटी के कुलई गांव में वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी कर ट्रक समेत 52 पीस साल बोटा जब्त किया है. बताया जा रहा है बाजार में साल बोटा की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है.

sal wood
ट्रक समेत 52 पीस साल का बोटा जब्त
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:03 PM IST

खूंटी: वन विभाग ने रनिया थाना क्षेत्र के कुलई गांव में छापेमारी कर ट्रक समेत 52 पीस साल बोटा जब्त किया है. जब्त साल बोटा का अनुमानित बाजार मूल्य पांच लाख रुपए है.

मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ निरंजन प्रसाद देव ने कहा कि देर रात सूचना मिली थी कि 10 चक्का ट्रक से तस्कर लकड़ी लेकर जाने वाले है. सूचना पर प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक मुंडा समेत अनय वन कर्मियों की टीम बनाई गई.

टीम ने तड़के 3 बजे के लगभग जा रहे 10 चक्का ट्रक को रनिया थाना क्षेत्र के कुलई गांव में रोका, वनकर्मियों की टीम को देखते ही लकड़ी तस्कर जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं ट्रक की तलाशी के दौरान वनकर्मियों ने ट्रक में लदे 52 पीस साल बोटा और ट्रक को जब्त कर लिया है.

पढ़ें:झारखंड के दो अफीम तस्कर यूपी में गिरफ्तार, सेना का जवान भी था तस्करी में शामिल

डीएफओ ने मामले के संबंध में बताया कि लकड़ी तस्कर लकड़ी को बिहार लेकर जाने की तैयारी में थे. उन्होंने बताया कि ट्रक और साल बोटे को खूंटी स्थित रेंज कार्यालय लाया गया है. फिलहाल अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

खूंटी: वन विभाग ने रनिया थाना क्षेत्र के कुलई गांव में छापेमारी कर ट्रक समेत 52 पीस साल बोटा जब्त किया है. जब्त साल बोटा का अनुमानित बाजार मूल्य पांच लाख रुपए है.

मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ निरंजन प्रसाद देव ने कहा कि देर रात सूचना मिली थी कि 10 चक्का ट्रक से तस्कर लकड़ी लेकर जाने वाले है. सूचना पर प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक मुंडा समेत अनय वन कर्मियों की टीम बनाई गई.

टीम ने तड़के 3 बजे के लगभग जा रहे 10 चक्का ट्रक को रनिया थाना क्षेत्र के कुलई गांव में रोका, वनकर्मियों की टीम को देखते ही लकड़ी तस्कर जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं ट्रक की तलाशी के दौरान वनकर्मियों ने ट्रक में लदे 52 पीस साल बोटा और ट्रक को जब्त कर लिया है.

पढ़ें:झारखंड के दो अफीम तस्कर यूपी में गिरफ्तार, सेना का जवान भी था तस्करी में शामिल

डीएफओ ने मामले के संबंध में बताया कि लकड़ी तस्कर लकड़ी को बिहार लेकर जाने की तैयारी में थे. उन्होंने बताया कि ट्रक और साल बोटे को खूंटी स्थित रेंज कार्यालय लाया गया है. फिलहाल अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.