खूंटी: कोरोना के दो साल बाद नया साल 2023 बेहद आकर्षक रहेगा क्योंकि जिले के सभी पर्यटन स्थल आमजनों के लिए खुला रहेगा और लोग मौज मस्ती करने जुटेंगे. लेकिन जिले के तोरपा प्रखंड क्षेत्र के दो ग्राम सभाओं ने एक फरमान जारी किया है. फरमान या आदेश इसमें साफ-साफ लिखा गया है कि अगर प्रेमी जोड़े क्षेत्र में दिखे तो पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा (Five thousand fine if lover couple caught).
ये भी पढ़ें: जामताड़ा में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा बना दिखावा, हर तरफ गंदगी का अंबार
नया साल नजदीक है, इसलिए पर्यटकों के लिए अब तोरपा में सभी पर्यटक स्थल सजने संवरने लगे हैं (Tourist Places In Torpa Khunti). वहीं तोरपा प्रखंड के निचितपुर ग्राम सभा और सतधारा पर्यटक समिति ने एक अनोखा उपाय किया है, जिसमे कहा गया है कि पर्यटन स्थल में घूमने फिरने और मौज मस्ती के लिए मनाही नहीं है लेकिन, लड़का-लड़की अपने-अपने अभिवावकों के साथ या फिर अगर स्कूल की ओर से आ रहे हैं तो शिक्षकों के साथ आ सकते हैं.
प्रेमी जोड़े दिखे तो होगी यह कार्रवाई: अगर कोई प्रेमी जोड़ा या फिर कोई लड़का-लड़की अकेले सतधारा के आसपास दिखाई दिए गए तो उनके अभिवावक को बुला कर पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. यह लिख कर एक बोर्ड भी लगाया गया है. पर्यटक समिति ने निर्देश दिया कि परिसर को साफ रखने के लिए कचड़ा डस्टबीन में डाल दें. गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में नए साल के मौके पर हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. खूंटी के अलावा रांची, सिमडेगा, लोहरदगा, और आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग आते हैं.