खूंटीः नक्सली संगठनों के धराशायी होने के बाद जिला में आपराधिक संगठन सिर उठा रहे हैं. इन गैंग्स ने अपनी करतूतों से पुलिस को चुनौती देना शुरू कर दिया है. हालांकि खूंटी पुलिस भी इन पनपते संगठन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- PLFI की आड़ में ब्लैक टाइगर ग्रुप की धमक! पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी, चार नक्सली गिरफ्तार
पीएलएफआई के नाम पर ब्लैक टाइगर ग्रुप की एंट्री के बाद किसान क्रांतिकारी कमेटी संगठन तोरपा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाई. तोरपा थाना क्षेत्र में ब्लैक टाइगर ने पंपलेट और चंदा रसीद देकर व्यवसायियों से रंगदारी मांगी. इसके बाद 3 जून को जरियागड़ थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से किसान क्रांतिकारी कमेटी संगठन ने पर्चा देकर रंगदारी की मांग की. दोनों ही मामलों ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी. जिले में नक्सलियों के सफाए को लेकर जहां खूंटी एसपी अमन कुमार ने कार्रवाई शुरू की.
जिले में दोनों संगठनों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया और सबसे पहले ब्लैक टाइगर गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, उसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने किसान क्रांतिकारी कमेटी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. लेकिन दोनों ही संगठन के मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. जरियागड़ थाना क्षेत्र के उडीकेल के पास तालाब निर्माण कार्य मे कार्यरत पोकलेन चालक को किसान क्रांतिकारी कमेटी संगठन के नाम से लेवी मांगी गई थी. इस मामले में जरियागड़ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें सिमटिमड़ा गांव निवासी विनय आईंद और सुनिल आईंद शामिल है.
खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के नील फैक्ट्री के समीप से मुरहू पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन युवकों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में खूंटी थाना क्षेत्र के चालम बरटोली निवासी इशाक पाहन, कमला पाहन व साइमन पाहन का नाम शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, 4 गोली, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मुरहू थानातंर्गत नील फैक्ट्री मोड़ के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे.
एसपी को मिली सूचना पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नील फैक्ट्री मोड़ के पास घेराबंदी कर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस पार्टी द्वारा खदेड़कर तीन युवकों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया. इस संबंध में मुरहू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल के बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए चुनौती हो सकती है. लेकिन बचे नक्सलियों के साथ साथ आपराधिक संगठन और उससे जुड़े अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही अपराधिक संगठन से जुड़े शीर्ष अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा.