खूंटी: जिले के अड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़के लगी भीषण आग से कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े सभी सामान जलकर राख हो गए हैं. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों और अस्पतालकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- चतरा सदर अस्पताल के लेबर रूम में लगी आग, लाखों रुपये की दवाइयां और उपकरण जलकर नष्ट
अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग
जानकारी के मुताबिक आज (30 अक्टूबर) सुबह छह बजे अचानक अस्पताल के स्टोर रूम में आग लग गई. जिसमें 10 लाख से अधिक का सामान रखा हुआ था, आग से कितना का नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी किया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आग से स्टोर में रखे कोरोना वैक्सीनेशन के तमाम सामान जलकर राख हो गए हैं. कोल्डचेन स्टोर में आग लगने से कई सवाल भी उठ रहे हैं.
चलता रहेगा वैक्सीनेशन
आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ की मानें तो आगजनी की घटना की जानकारी जिला मुख्यालय को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आग के कारण वैक्सीनेशन में कोई बाधा नहीं होगी. उन्होंने दावा किया की वैक्सीनेशन के लिए जिला मुख्यालय से बैकअप भी मंगाया जाएगा.
वैक्सीनेशन का होता रहा है विरोध
बता दें कि अड़की में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर विरोध होता रहा है. उसके बाद आगजनी की इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल आग लगने के क्या सही कारण हैं, ये जांच का विषय हैं.