ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: महिला आरक्षी की खबर पर सीएम के संज्ञान के बाद फास्ट एक्शन, कांस्टेबल को मिलेगी नई पोस्टिंग - Khunti latest news in Hindi

ईटीवी भारत की खबर पर सीएम के संज्ञान के बाद तुरंत एक्शन लेकर महिला कांस्टेबल मुक्ति हस्सा पूर्ति को नई पोस्टिंग दी जाएगी. एसपी अमन कुमार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

CM cognizance on ETV Bharat news
CM cognizance on ETV Bharat news
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 11:16 AM IST

खूंटी: ईटीवी भारत की खबर ने अपना असर दिखाया है. आखिरकार महिला कांस्टेबल मुक्ति हस्सा पूर्ति को मदद मिली और अब जल्द ही कांस्टेबल मुक्ति हस्सा की अपने स्थायी आवास यानी मुरहू थाना में पोस्टिंग होगी. एसपी अमन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि मुक्ति हस्सा पूर्ति अब खूंटी में नहीं बल्कि मुरहू थाना की सिरिस्ता संभालेंगी, जो काम वह खूंटी महिला थाना में रहकर करती थी. वही काम मुरहू थाना में रहकर करेंगी.

इसे भी पढ़ें: Etv Bharat Impact: गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करने वाली महिला आरक्षी की खबर पर सीएम का संज्ञान

क्या है पूरा मामला: दरअसल, महिला कांस्टेबल मुक्ति हस्सा पूर्ति मूल रूप से मुरहू के सुरुंदा गांव की निवासी है. लोकिन उसकी पोस्टिंग खूंटी महिला थाना में है. महिला कांस्टेबल मुरहू से आना जाना करती है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. मुक्ति के पति उन्हें अक्सर खूंटी थाना पहुंचा दिया करते थे, वह अपने बच्चों की देखभाल भी ठीक से नहीं कर पाती. खूंटी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के कारण जब खूंटी बंद था, तब महिला आरक्षी अपने 6 महीने के बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी करती दिखीं थी. ईटीवी भारत ने उनकी तस्वीर ली और खबर के माध्यम से उनकी समस्या को सरकार तक पहुंचाया. जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने त्वरित संज्ञान लिया.

एसपी अमन कुमार

सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान: 9 अप्रैल को ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित की गई थी. ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर के जरिए जिला प्रशासन को तत्काल सहयोग करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद महिला कांस्टेबल मुक्ति हस्सा पूर्ति को मदद मिल पाई है. मुरहू में पोस्टिंग होने से मुक्ति अपने बच्चों को भी समय दे पाएगी और थाना का भी काम हो जाएगा. एसपी अमन कुमार ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि जनहित और सामाजिक दायित्व को लेकर ईटीवी भारत ने अपने मंच से नारी शक्ति को प्रस्तुत किया है, जो महिला सशक्तिकरण पर एक मिसाल है.

खूंटी: ईटीवी भारत की खबर ने अपना असर दिखाया है. आखिरकार महिला कांस्टेबल मुक्ति हस्सा पूर्ति को मदद मिली और अब जल्द ही कांस्टेबल मुक्ति हस्सा की अपने स्थायी आवास यानी मुरहू थाना में पोस्टिंग होगी. एसपी अमन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि मुक्ति हस्सा पूर्ति अब खूंटी में नहीं बल्कि मुरहू थाना की सिरिस्ता संभालेंगी, जो काम वह खूंटी महिला थाना में रहकर करती थी. वही काम मुरहू थाना में रहकर करेंगी.

इसे भी पढ़ें: Etv Bharat Impact: गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करने वाली महिला आरक्षी की खबर पर सीएम का संज्ञान

क्या है पूरा मामला: दरअसल, महिला कांस्टेबल मुक्ति हस्सा पूर्ति मूल रूप से मुरहू के सुरुंदा गांव की निवासी है. लोकिन उसकी पोस्टिंग खूंटी महिला थाना में है. महिला कांस्टेबल मुरहू से आना जाना करती है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. मुक्ति के पति उन्हें अक्सर खूंटी थाना पहुंचा दिया करते थे, वह अपने बच्चों की देखभाल भी ठीक से नहीं कर पाती. खूंटी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के कारण जब खूंटी बंद था, तब महिला आरक्षी अपने 6 महीने के बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी करती दिखीं थी. ईटीवी भारत ने उनकी तस्वीर ली और खबर के माध्यम से उनकी समस्या को सरकार तक पहुंचाया. जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने त्वरित संज्ञान लिया.

एसपी अमन कुमार

सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान: 9 अप्रैल को ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित की गई थी. ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर के जरिए जिला प्रशासन को तत्काल सहयोग करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद महिला कांस्टेबल मुक्ति हस्सा पूर्ति को मदद मिल पाई है. मुरहू में पोस्टिंग होने से मुक्ति अपने बच्चों को भी समय दे पाएगी और थाना का भी काम हो जाएगा. एसपी अमन कुमार ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि जनहित और सामाजिक दायित्व को लेकर ईटीवी भारत ने अपने मंच से नारी शक्ति को प्रस्तुत किया है, जो महिला सशक्तिकरण पर एक मिसाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.