खूंटी: जिले के इदरी गांव में एक नौजवान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि दो भाइयों में छोटा भाई जीता मुंडा अपने जमीन पर मकान बना रहा था और उसी नवनिर्मित मकान में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जीता मुंडा पेशे से किसान था. फिलहाल, मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.