ETV Bharat / state

डायन बताकर डेढ़ लाख रुपए की मांग, घर में आग लगवाने की धमकी, सहमे परिवार ने छोड़ा गांव - खूंटी समाचार

झारखंड में डायन के नाम पर प्रताड़ना का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला खूंटी जिले का है. यहां एक परिवार को अंधविश्वास की वजह से गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया.

witch in Khunti
witch in Khunti
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 4:39 PM IST

खूंटीः झारखंड के नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में अंधविश्वास के चलते एक परिवार को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. मामला जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र का है. यहां डायन बिसाही के आरोप में एक महिला को अपने पति और चार बच्चों के साथ गांव छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में डायन बिसाही के नाम पर खूब होता है महिलाओं पर अत्याचार, 6 साल में 4500 से ज्यादा केस

भूत भगाने के नाम पर पहले तो भगत मंगरा मुंडा ने जबरदस्ती महिला उसके ससुर, ननद और परिवार के कई लोगों के शरीर से खून निकालने का नाटक किया और फिर पूजा के बाद महिला से एक लाख साठ हजार रुपए की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने और घर को आग लगने की धमकी भी दी गई. इसके बाद डरे सहमे परिजनों ने गांव छोड़ने का फैसला कर लिया. इस संबंध में मारंगहादा थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद प्रथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

कुछ हफ्ते पहले गांव के फगुआ मुंडा की बेटी की मौत किसी बीमारी के कारण हो गई थी. एक भगत ने बताया कि उसकी बेटी की मौत डायन बिसाही की वजह से हुई है. भगत ने इसके लिए गांव की ही एक महिला को डायन करार दिया. उसने ये भी कहा कि उस महिला के कारण गांव में शादी-विवाह में परेशानी हो रही है. इसके बाद शुरू हुआ अंधविश्वास का तमाशा. भगत मंगरा मुंडा ने भूत बांधने के लिए नारियल, लाल-सफेद कपड़ा, काला बकरा, लाल बकरा, बैल, मुर्गा, बतख, कबूतर और सोलह श्रृंगार का सामान मंगवाया. पूजा के दौरान महिला के परिवार के सदस्यों के शरीर से खून निकाला गया. इसके बाद नौ दिनों तक घर में बत्ती नहीं जलाने और खाना नहीं पकाने का फरमान सुनाया गया.

हद तो तब हो गई जब पंचायत के फैसले में पीड़ित महिला से एक लाख साठ हजार रुपए की मांग की गई. घर में दीया जलता और खाना पकाते देख ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों ने परिवार को जान से मारने और घर जलाने की धमकी दी. इस धमकी के बाद से परिवार गांव छोड़कर खूंटी में किराए के मकान में रहने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें-छुटनी महतो आखिर कैसे बनीं पद्मश्री छुटनी महतो? जानिए पूरी कहानी

क्या चाहता है परिवार

पीड़ित परिवार की मानें तो गांव में उन्हें खेती भी नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि जमीन हड़पने की साजिश के तहत डायन का आरोप लगाया गया है. इसके खिलाफ उन्होंने 14 अगस्त को मारंगहादा थाने में केस दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की लेकिन लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की राय

खूंटी में डायन बिसाही का मामला नया नहीं है लेकिन इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है. आदिवासी समाज से नेताओं ने इसे अंधविश्वास और शिक्षा की कमी बताई है और इसके लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है. समाजसेवियों का कहना है कि जागरूकता के लिए लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन ये सभी कागजी हैं. जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने भी घटना के पीछे जागरूकता की कमी को वजह करार दिया है. उन्होंने आरोपियों के जल्द पकड़े जाने का दावा किया है.

झारखंड में डायन बिसाही में मामले आज भी लगातार सामने आ रहे हैं. यह समाज के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. इस अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस गांवों में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. बावजूद डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार बदस्तूर जारी है.

खूंटीः झारखंड के नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में अंधविश्वास के चलते एक परिवार को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. मामला जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र का है. यहां डायन बिसाही के आरोप में एक महिला को अपने पति और चार बच्चों के साथ गांव छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में डायन बिसाही के नाम पर खूब होता है महिलाओं पर अत्याचार, 6 साल में 4500 से ज्यादा केस

भूत भगाने के नाम पर पहले तो भगत मंगरा मुंडा ने जबरदस्ती महिला उसके ससुर, ननद और परिवार के कई लोगों के शरीर से खून निकालने का नाटक किया और फिर पूजा के बाद महिला से एक लाख साठ हजार रुपए की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने और घर को आग लगने की धमकी भी दी गई. इसके बाद डरे सहमे परिजनों ने गांव छोड़ने का फैसला कर लिया. इस संबंध में मारंगहादा थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद प्रथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

कुछ हफ्ते पहले गांव के फगुआ मुंडा की बेटी की मौत किसी बीमारी के कारण हो गई थी. एक भगत ने बताया कि उसकी बेटी की मौत डायन बिसाही की वजह से हुई है. भगत ने इसके लिए गांव की ही एक महिला को डायन करार दिया. उसने ये भी कहा कि उस महिला के कारण गांव में शादी-विवाह में परेशानी हो रही है. इसके बाद शुरू हुआ अंधविश्वास का तमाशा. भगत मंगरा मुंडा ने भूत बांधने के लिए नारियल, लाल-सफेद कपड़ा, काला बकरा, लाल बकरा, बैल, मुर्गा, बतख, कबूतर और सोलह श्रृंगार का सामान मंगवाया. पूजा के दौरान महिला के परिवार के सदस्यों के शरीर से खून निकाला गया. इसके बाद नौ दिनों तक घर में बत्ती नहीं जलाने और खाना नहीं पकाने का फरमान सुनाया गया.

हद तो तब हो गई जब पंचायत के फैसले में पीड़ित महिला से एक लाख साठ हजार रुपए की मांग की गई. घर में दीया जलता और खाना पकाते देख ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों ने परिवार को जान से मारने और घर जलाने की धमकी दी. इस धमकी के बाद से परिवार गांव छोड़कर खूंटी में किराए के मकान में रहने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें-छुटनी महतो आखिर कैसे बनीं पद्मश्री छुटनी महतो? जानिए पूरी कहानी

क्या चाहता है परिवार

पीड़ित परिवार की मानें तो गांव में उन्हें खेती भी नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि जमीन हड़पने की साजिश के तहत डायन का आरोप लगाया गया है. इसके खिलाफ उन्होंने 14 अगस्त को मारंगहादा थाने में केस दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की लेकिन लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की राय

खूंटी में डायन बिसाही का मामला नया नहीं है लेकिन इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है. आदिवासी समाज से नेताओं ने इसे अंधविश्वास और शिक्षा की कमी बताई है और इसके लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है. समाजसेवियों का कहना है कि जागरूकता के लिए लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन ये सभी कागजी हैं. जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने भी घटना के पीछे जागरूकता की कमी को वजह करार दिया है. उन्होंने आरोपियों के जल्द पकड़े जाने का दावा किया है.

झारखंड में डायन बिसाही में मामले आज भी लगातार सामने आ रहे हैं. यह समाज के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. इस अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस गांवों में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. बावजूद डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार बदस्तूर जारी है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.