ETV Bharat / state

खूंटीः पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार

खूंटी में पुलिस और पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली के पास से राइफल, कारतूस, 3 खोखा, मोबाइल समेत दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं.

encounter-between-police-and-plfi-naxalites-in-khunti
पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:16 PM IST

खूंटीः जिला पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआई दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई, लेकिन घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब रहे. वहीं एक नक्सली सुलेमान सांडी पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से दो राइफल, 315 बोर की 21 कारतूस, AK-47 की 25 कारतूस, AK 47 का 3 खोखा, AK 47 का 1 मैगजीन, 315 का एक खोखा, 6 मोबाइल, 35 मोबाइल चार्जर समेत दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुए हैं.

देखें पूरी खबर

कुख्यात एरिया कमांडर फरार
एसपी को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई नक्सली हथियार के साथ अड़की-मुरहू के सीमांत स्थित कुलबुरु चैपी के जंगलों में एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एसपी आशुतोष शेखर ने डीएसपी अशीष महली और अभियान एसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम के कुलबुरु जंगल पहुंचते ही पीएलएफआई नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई से डरे नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने एक नक्सली सुलेमान को पकड़ लिया, लेकिन कुख्यात एरिया कमांडर लाका पाहन और उसके साथी भागने में कामयाब रहे.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में सहारा बनी मनरेगा में घटने लगे मजदूर, पिछले 6 महीने में सिर्फ 10 हजार मजदूरों की संख्या बढ़ी

आगजनी की घटना को दिया था अंजाम
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया नक्सली सुलेमान सांडी पूर्ति ने अपने दस्ता सदस्यों समेत अपने मुखिया लाका पाहन के कई राज खोले. गिरफ्तार नक्सली सुलेमान ने बताया कि लाका पाहन के निर्देश पर सुलेमान और कुछ सदस्यों ने मुरहू के बिंदा लुदुमकेल पथ निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर, एक बाइक और एक मशीन को आग लगा दी थी. वहां पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी.

एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुठभेड़ की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि लाका पाहन दस्ते ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के बयान पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही एरिया कमांडर लाका पाहन और उसके दस्ता सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा.
2020 में खूंटी पुलिस को मिली भारी सफलताओं के बाद नए साल के पहले दिन से सफलता मिलनी शुरू हो गई है.

एसपी ने दो दिन पूर्व ईटीवी भारत को बताया था कि 2021 में नक्सलियों के खात्मे के लिए नई रणनीति के तहत कार्रवाई शुरू होगी. एसपी ने कहा कि अपने पुराने तकनीकों में नए बदलाव के साथ, नए साल में नए तेवर और हौसलों के साथ जंगलों में पुलिस दिखेगी.

खूंटीः जिला पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआई दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई, लेकिन घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब रहे. वहीं एक नक्सली सुलेमान सांडी पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से दो राइफल, 315 बोर की 21 कारतूस, AK-47 की 25 कारतूस, AK 47 का 3 खोखा, AK 47 का 1 मैगजीन, 315 का एक खोखा, 6 मोबाइल, 35 मोबाइल चार्जर समेत दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुए हैं.

देखें पूरी खबर

कुख्यात एरिया कमांडर फरार
एसपी को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई नक्सली हथियार के साथ अड़की-मुरहू के सीमांत स्थित कुलबुरु चैपी के जंगलों में एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एसपी आशुतोष शेखर ने डीएसपी अशीष महली और अभियान एसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम के कुलबुरु जंगल पहुंचते ही पीएलएफआई नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई से डरे नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने एक नक्सली सुलेमान को पकड़ लिया, लेकिन कुख्यात एरिया कमांडर लाका पाहन और उसके साथी भागने में कामयाब रहे.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में सहारा बनी मनरेगा में घटने लगे मजदूर, पिछले 6 महीने में सिर्फ 10 हजार मजदूरों की संख्या बढ़ी

आगजनी की घटना को दिया था अंजाम
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया नक्सली सुलेमान सांडी पूर्ति ने अपने दस्ता सदस्यों समेत अपने मुखिया लाका पाहन के कई राज खोले. गिरफ्तार नक्सली सुलेमान ने बताया कि लाका पाहन के निर्देश पर सुलेमान और कुछ सदस्यों ने मुरहू के बिंदा लुदुमकेल पथ निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर, एक बाइक और एक मशीन को आग लगा दी थी. वहां पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी.

एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुठभेड़ की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि लाका पाहन दस्ते ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के बयान पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही एरिया कमांडर लाका पाहन और उसके दस्ता सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा.
2020 में खूंटी पुलिस को मिली भारी सफलताओं के बाद नए साल के पहले दिन से सफलता मिलनी शुरू हो गई है.

एसपी ने दो दिन पूर्व ईटीवी भारत को बताया था कि 2021 में नक्सलियों के खात्मे के लिए नई रणनीति के तहत कार्रवाई शुरू होगी. एसपी ने कहा कि अपने पुराने तकनीकों में नए बदलाव के साथ, नए साल में नए तेवर और हौसलों के साथ जंगलों में पुलिस दिखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.