ETV Bharat / state

Elephant Terror In Khunti: कर्रा में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, एक घर को तोड़ा, चट कर गए अनाज

खूंटी में जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात जारी है. ताजा मामला कर्रा थाना क्षेत्र का है. जहां हाथियों ने गांव में घुसकर एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा अनाज भी बर्बाद कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-August-2023/jh-khu-01-elephant-avb-jh10032_20082023090446_2008f_1692502486_220.jpg
Elephants Broke House In Khunti
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 2:04 PM IST

खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र की छाता पंचायत के गोसो गांव में शनिवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने गोसो गांव निवासी रामबालक महतो के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा अनाज चट कर गए. वहीं घर की छत गिरने से घर में बंधा बैल भी घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया सुखराम धान और वन विभाग के लोग गोसो गांव पहुंचे और प्रभावित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. वन विभाग के पदाधिकारी ने हाथी प्रभावित पीड़ित को उचित मुआवजा देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-Video: महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे रनिया, माही के साथ लोगों ने ली सेल्फी

खूंटी के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहा गजराजः गौरतलब है कि खूंटी में हाथियों के उत्पात से खूंटी के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत है. बताते चलें कि इससे पूर्व 12 अगस्त की रात को हाथियों ने गोविंदपुर रोड स्थित रामनारायण महतो के मकान को क्षतिग्रस्त किया था और घर में रखा पांच क्विंटल धान खाकर तहस-नहस कर दिया था. जबकि 14 अगस्त को छाता गांव में ही 68 वर्षीय मोटकी देवी को हाथियों ने कुचल कर मार डाला था. साथ ही जरियागड़ क्षेत्र में भी हाथी ने उत्पात मचाया था. जरियागड़ में हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ा दिया था. जिसमें भागने के क्रम में छह ग्रामीण घायल हो गए थे.

मुरहू में कुएं में गिरा हिरणः उधर, मुरहू थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल गांव के कुएं में एक हिरण गिर गया. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से हिरण को सकुशल कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को बरामद कर वापस जंगल में छोड़ दिया.

खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र की छाता पंचायत के गोसो गांव में शनिवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने गोसो गांव निवासी रामबालक महतो के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा अनाज चट कर गए. वहीं घर की छत गिरने से घर में बंधा बैल भी घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया सुखराम धान और वन विभाग के लोग गोसो गांव पहुंचे और प्रभावित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. वन विभाग के पदाधिकारी ने हाथी प्रभावित पीड़ित को उचित मुआवजा देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-Video: महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे रनिया, माही के साथ लोगों ने ली सेल्फी

खूंटी के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहा गजराजः गौरतलब है कि खूंटी में हाथियों के उत्पात से खूंटी के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत है. बताते चलें कि इससे पूर्व 12 अगस्त की रात को हाथियों ने गोविंदपुर रोड स्थित रामनारायण महतो के मकान को क्षतिग्रस्त किया था और घर में रखा पांच क्विंटल धान खाकर तहस-नहस कर दिया था. जबकि 14 अगस्त को छाता गांव में ही 68 वर्षीय मोटकी देवी को हाथियों ने कुचल कर मार डाला था. साथ ही जरियागड़ क्षेत्र में भी हाथी ने उत्पात मचाया था. जरियागड़ में हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ा दिया था. जिसमें भागने के क्रम में छह ग्रामीण घायल हो गए थे.

मुरहू में कुएं में गिरा हिरणः उधर, मुरहू थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल गांव के कुएं में एक हिरण गिर गया. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से हिरण को सकुशल कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को बरामद कर वापस जंगल में छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.