खूंटी: इन दिनों खूंटी वन प्रमंडल का पूरा इलाका जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है. अड़की थाना क्षेत्र के राइकेरा में हाथियों ने एक किसान को पटककर मार डाला. किसान खलिहान में बने पुआल की झोपड़ी में रात के वक्त रखवाली कर रहा था, तभी जंगली हाथियों ने उनपर हमला कर जान से मार दिया.
घटना के बाद से ग्रामीणों में जंगली हाथियों को लेकर दहशत है. ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को इलाके से भगाने की मांग भी करने लगे हैं, लेकिन वन विभाग की टीम सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण अकड़ी गांव नहीं पहुंची है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि अकड़ी प्रमुख सीता नाग के जरिये भेजा है.
इसे भी पढे़ं:- खूंटी की महिलाएं बंजर भूमि में हरा सोना उगाकर पेश कर रही मिसाल, देखने पहुंची विदेश से 12 सदस्यीय टीम
उधर खूंटी वन प्रमंडल के बुंडू, तमाड़ इलाके में भी लगातार हाथियों का आतंक जारी है. हाथी कभी घरों को निशाना बनाते हैं तो कभी खेतों में लगे हरे-भरे फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं. इस मामले पर वन विभाग पूरी तरह मौन है.
इस संबंध में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एलीफैंट कोरिडोर को कैसे सुरक्षित रखा जाए कि हाथियों का भ्रमण गांव की ओर ना हो, जंगल भी कैसे सुरक्षित रहे इसकी चिंता भी वन विभाग को करना चाहिए.