ETV Bharat / state

खूंटी में हाथियों का आतंक जारी, एक किसान की पटककर की हत्या - खूंटी में अर्जुन मुंडा

खूंटी में जंगली हाथियों के झूंड ने एक किसान की हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरुरत है.

Elephant killed a farmer in khunti
खूंटी में हाथियों का आतंक जारी
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:11 PM IST

खूंटी: इन दिनों खूंटी वन प्रमंडल का पूरा इलाका जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है. अड़की थाना क्षेत्र के राइकेरा में हाथियों ने एक किसान को पटककर मार डाला. किसान खलिहान में बने पुआल की झोपड़ी में रात के वक्त रखवाली कर रहा था, तभी जंगली हाथियों ने उनपर हमला कर जान से मार दिया.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद से ग्रामीणों में जंगली हाथियों को लेकर दहशत है. ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को इलाके से भगाने की मांग भी करने लगे हैं, लेकिन वन विभाग की टीम सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण अकड़ी गांव नहीं पहुंची है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि अकड़ी प्रमुख सीता नाग के जरिये भेजा है.

इसे भी पढे़ं:- खूंटी की महिलाएं बंजर भूमि में हरा सोना उगाकर पेश कर रही मिसाल, देखने पहुंची विदेश से 12 सदस्यीय टीम

उधर खूंटी वन प्रमंडल के बुंडू, तमाड़ इलाके में भी लगातार हाथियों का आतंक जारी है. हाथी कभी घरों को निशाना बनाते हैं तो कभी खेतों में लगे हरे-भरे फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं. इस मामले पर वन विभाग पूरी तरह मौन है.

इस संबंध में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एलीफैंट कोरिडोर को कैसे सुरक्षित रखा जाए कि हाथियों का भ्रमण गांव की ओर ना हो, जंगल भी कैसे सुरक्षित रहे इसकी चिंता भी वन विभाग को करना चाहिए.

खूंटी: इन दिनों खूंटी वन प्रमंडल का पूरा इलाका जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है. अड़की थाना क्षेत्र के राइकेरा में हाथियों ने एक किसान को पटककर मार डाला. किसान खलिहान में बने पुआल की झोपड़ी में रात के वक्त रखवाली कर रहा था, तभी जंगली हाथियों ने उनपर हमला कर जान से मार दिया.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद से ग्रामीणों में जंगली हाथियों को लेकर दहशत है. ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को इलाके से भगाने की मांग भी करने लगे हैं, लेकिन वन विभाग की टीम सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण अकड़ी गांव नहीं पहुंची है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि अकड़ी प्रमुख सीता नाग के जरिये भेजा है.

इसे भी पढे़ं:- खूंटी की महिलाएं बंजर भूमि में हरा सोना उगाकर पेश कर रही मिसाल, देखने पहुंची विदेश से 12 सदस्यीय टीम

उधर खूंटी वन प्रमंडल के बुंडू, तमाड़ इलाके में भी लगातार हाथियों का आतंक जारी है. हाथी कभी घरों को निशाना बनाते हैं तो कभी खेतों में लगे हरे-भरे फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं. इस मामले पर वन विभाग पूरी तरह मौन है.

इस संबंध में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एलीफैंट कोरिडोर को कैसे सुरक्षित रखा जाए कि हाथियों का भ्रमण गांव की ओर ना हो, जंगल भी कैसे सुरक्षित रहे इसकी चिंता भी वन विभाग को करना चाहिए.

Intro:एंकर - इन दिनों खूंटी वन प्रमंडल का पूरा इलाका जंगली हाथियों के आतंक से आतंकित है। मामला अड़की थाना क्षेत्र के राइकेरा का है। जहां एक 55 वर्षीय गरीब किसान अपने धान की रखवाली के लिए खलिहान में बने पुआल की झोपड़ी में रात के वक्त रखवाली कर रहा था। धान की रखवाली कर रहे किसान सांडे मुंडा को जंगली हाथी ने धर दबोचा और पटक पटक कर मार डाला। मौके पर ही गरीब किसान सांडे मुंडा की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आस पास के ग्रामीणों में भी जंगली हाथियों को लेकर दहशत बना हुआ है। ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को इलाके से भगाने की मांग भी करने लगे हैं। रविवारीय अवकाश और सुदूरवर्ती संवेदनशील इलाका होने के कारण कोई सरकारी अधिकारी गांव नहीं पहुंच पाए। अड़की प्रमुख सीता नाग ने मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा दिये जाने वाली 50 हजार की सहायता राशि सौंपी।

उधर खूंटी वन प्रमण्डल के बुंडू तमाड़ इलाके में भी लगातार हाथियों का आतंक जारी है कभी घरों को निशाना बनाते हैं तो कभी खेतों में लगे हरे-भरे फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं मामले को लेकर वन विभाग पूरी तरह मौन है। इस संबंध में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दो दिन पूर्व कहा कि इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग को देखना चाहिए और एलीफैंट कोरिडोर को कैसे सुरक्षित रखा जाए कि हाथियों का भ्रमण गांव की ओर ना हो साथ ही जंगल भी कैसे सुरक्षित रहें इसकी चिंता वन विभाग को करनी चाहिए।

बाईट - अर्जुन मुंडा,केंद्रीय मंत्री

नोट - रविवार होने के कारण किसी संबंधित अधिकारी का बयान नहीं लिया जा सका। हाथी का फ़ाइल विसुअल है।Body:AConclusion:B
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.