खूंटीः जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. आए दिन वारदात को आसानी से अंजाम देकर भाग निकलते हैं. एकबार फिर अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने अड़की में महिला की हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दरअसल खूंटी जिले के अड़की में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक वृद्ध महिला सुकरा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. अड़की थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव के टोला के कदमडीह की घटना है. हालांकि हत्या के कारणों की जानकारी नही मिल पाई है.
बताया जा रहा है कि देर रात महिला जब घर में सभी परिवार के लोगों के साथ सोई हुई थी, उसी दौरान तीन अज्ञात अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजे पर दस्तक सुन वृद्ध महिला सुकरा देवी ने दरवाजा खोला. महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. अंधेरा होने के कारण अपराधियों को कोई देख नहीं पाया लेकिन बताया जा रहा है कि तीन अपराधी आए थे.
घटना की जानकारी अड़की थाना की पुलिस को ग्रामीणों ने तड़के सुबह दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. कितनी संख्या में आए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के पीछे कारण क्या है, या फिर किसी दूसरी मंशा से अपराधी आए थे. इन सभी बिंदुओ पर पुलिस छानबीन कर रही है.