खूंटी: जिले के कर्रा स्थित प्लस-टू उच्च विद्यालय में बुधवार को सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे और पहली कक्षा से 8वीं तक के सभी बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया.
पिछली सरकार पर आरोप
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा नीति को बेहतर बनाने की जरूरत है, ताकि सरकारी विद्यालय के बच्चे जिले और राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावकों के सही समन्वय से ही यह संभव है. पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में शिक्षा की दुर्दशा कर दी गई थी, लेकिन अब बेहतर शिक्षा नीति के साथ सरकारी विद्यालयों में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें-भीम आर्मी का BJP पर फूटा आक्रोश, कहा- लागू नहीं होने देंगे काला कानून
शिक्षा नीति में सुधार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा नीति में सुधार करके ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में निजी विद्यालय बहुत प्रोग्रेस की ओर जा रहा है. कार्यक्रम में शिक्षको ने शिक्षा मंत्री से मध्याह्न भोजन की राशि और विद्यालय में ऋणात्मक होने की शिकायत की. इस पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि किसी भी सूरत में विद्यालय को राशि उपलब्ध कराया जाय. विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि दो दिनों के अंदर राशि विद्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी.