खूंटीः जिला में राजीव गांधी मेधा विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के आदरणीय और प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) को भी शामिल होना था. बच्चों को अपने माननीय के हाथों सम्मान पाने की आशा थी. लेकिन ऐन वक्त पर मंत्री का खूंटी दौरा रद्द हो गया और वो बच्चों को सम्मानित करने के लिए समारोह में नहीं पहुंच पाए.
खूंटी के मेधावी छात्र छात्राएं शिक्षा मंत्री का इंतजार करते रह गए. रविवार दोपहर बाद अचानक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नहीं आएंगे. मेधा विद्यार्थी सम्मान समारोह में शामिल (school children program in Khunti) होने खूंटी आ रहे शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया. मंत्री यहां मैट्रिक व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने आ रहे थे. लेकिन शिक्षा मंत्री के नहीं आने से कांग्रेस के पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
खूंटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री शामिल होने वाले थे. जिला के अड़की, रनियां, तोरपा, तपकरा, कर्रा, मुरहू और खूंटी के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मान समारोह में शामिल हुए. हालांकि विद्यार्थी मेधा प्रमाण पत्र लेकर प्रसन्नचित नजर आए. लेकिन जिला में पहली बार शिक्षा मंत्री के आगमन की सूचना से विद्यार्थी बेहद उत्साहित दिखे. इसके लिए 9 बजे सुबह से ही दूर दराज के विद्यार्थी और शिक्षक कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके थे. एक एक कर सभी मेधावी विद्यार्थियों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार प्रशस्ति पत्र देकर कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति ने पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा की अगुवाई में सम्मामित किया गया. इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक बच्चे शामिल हुए. डीएसई ने बताया कि प्रमाण पत्र लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. इस कार्यक्रम में खूंटी कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य, जिला और प्रखंड स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के प्रभारी डीएसई अतुल कुमार भी शामिल हुए.