खूंटी: जिला में अवैध लकड़ी तस्करी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. डीसी के निर्देशन पर वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. तीन दिन पूर्व अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने सायको के एक युवक को कुचलकर मार डाला था. उसके बाद प्रशासन और पुलिस ने अवैध लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और एक डंपर को जब्त (Illegal Wood Dumper Seized in Khunti) किया. जब्त डंपर में साल के 78 बोटा लदे हैं. इसका बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए आंका गया है.
यह भी पढ़ें: सिमडेगा में अवैध सखुआ लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने 20 बोटा लदे वाहन को किया जब्त
वन विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना पर देर रात मुरहू के गोड़ाटोली के पास से अवैध लकड़ियों से भरे डंपर को जब्त किया है. जबकि चालक और खलासी अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे. डिवीजन फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव की ओर से मुरहू की ओर अवैध लकड़ियों से भरा डंपर आ रहा है. सूचना मिलते ही डीएफओ ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित की. टीम को तुरंत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. गठित टीम ने मुरहू के गोड़ाटोली के पास लकड़ियों से भरे डंपर को खदेड़कर पकड़ लिया. लेकिन अंधेरे का लाभ उठा डंपर के चालक और खलासी भागने में सफल रहे.
जब्त वाहन और लकड़ी को वन विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में रखा गया है. छापेमारी टीम में वन विभाग के कुलदीप सिंह, जुनूल लुकस होरो, कमलेश विंझाया, ओमप्रकाश के अलावा मुरहू पुलिस के पदाधिकारी और जवान शामिल थे.