खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु के समीप रविवार को अवैध बालू लदा एक ट्रक पलट गया. जिससे सड़क पर बालू बिखर गया और आवागमन बाधित हो गया. इसकी सूचना पर कर्रा थाना और लोधमा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पलटे हुए ट्रक को उठवाया और ट्रक में फंसे चालक और खालासी को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों की स्तिथि गंभीर बनी हुई है. मामले पर कर्रा पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है कि बालू कहां से लेकर कहां ले जाया जा रहा था. फिलहाल घायल चालक और खालासी की पहचान नहीं हो सकी है.
नक्सली संगठन ने बालू का उठाव बंद करने का फरमान जारी कियाः इधर, प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप ने खूंटी जिले में बालू के कारोबार में शामिल लोगों को शनिवार से बालू का अवैध उठाव बंद करने का फरमान जारी किया है. जिसमें दिनेश गोप ने कहा कि बालू कारोबारियों से जब तक वार्ता नहीं हो जाती है, तब तक खूंटी में यह कारोबार बंद रहेगा. इस दौरान नदी के घाटों से बालू का खनन, उठाव, ढुलाई और परिवहन को तत्काल बंद कर दिया जाए. आदेश का उल्लंघन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
हाईकोर्ट के आदेश का भी बालू माफियाओं पर असर नहींः हाईकोर्ट के रोक के बावजूद भी खूंटी में अवैध बालू का खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के रनिया, तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र की नदियों से बालू का अवैध उठाव धड़ल्ले से जारी है. खनन विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस भी इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है.