ETV Bharat / state

खूंटी में डबल मर्डर, ग्राम प्रधान समेत दो की हत्या

खूंटी में डबल मर्डर की घटना हुई है(double murder in khunti). घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है. जहां रुमुतकेल पंचायत के प्रधान और उनके दोस्त की हत्या कर दी गई है.

double-murder-in-khunti
खूंटी
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 9:59 PM IST

खूंटीः पूरा जिला डबल मर्डर से दहल गया है. मुरहू थाना क्षेत्र के रुमुतकेल पंचायत ग्राम प्रधान और उसके मित्र की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है(double murder in khunti). घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की रूबुआ बीरडी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले गई और जांच में जुट गई है, मुरहू पुलिस ने ग्राम प्रधान के परिजनों को सूचना दे दी है.

इसे भी पढ़ें- दिवाली में खेली खून की होली! धारदार हथियार से मारकर बुजुर्ग की हत्या

खूंटी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी है. रुमुतकेल पंचायत के रूबुआ बीरडीह गांव के प्रधान सोमा मुंडा और उसके मित्र जेम्स पूर्ति के कत्ल को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान सोमा और उसके जेम्स मित्र गांव में आयोजित हॉकी मैच देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान शाम के वक्त रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने दोनों पर हमला कर कर दिया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

देखें पूरी खबर

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर शासन प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'कल शाम खूंटी के मुरहू थानांतर्गत 55 वर्षीय रुमुतकेल पंचायत प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की अपराधियों ने टांगी से काटकर नृशंस हत्या कर दी. या तो अब पुलिस प्रशासन का अपराधियों के मन में भय रत्ती मात्र का नहीं बचा है, या सरकार की मंशा ही नहीं है अपराध नियंत्रण की'.

double-murder-in-khunti
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

इधर मामले को लेकर मुरहू पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन अनौपचारिक तौर पर बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. यहां बता दें कि 29 अगस्त की रात अड़की थाना क्षेत्र के कोदेलेबे गांव के ग्राम प्रधान उसके बेटे और बहू की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई थी. उसके बाद मुरहू थाना क्षेत्र में 23 अक्टूबर की देर शाम ग्राम प्रधान और उसके मित्र की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके के ग्रामीण खौफजदा हैं.

खूंटीः पूरा जिला डबल मर्डर से दहल गया है. मुरहू थाना क्षेत्र के रुमुतकेल पंचायत ग्राम प्रधान और उसके मित्र की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है(double murder in khunti). घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की रूबुआ बीरडी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले गई और जांच में जुट गई है, मुरहू पुलिस ने ग्राम प्रधान के परिजनों को सूचना दे दी है.

इसे भी पढ़ें- दिवाली में खेली खून की होली! धारदार हथियार से मारकर बुजुर्ग की हत्या

खूंटी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी है. रुमुतकेल पंचायत के रूबुआ बीरडीह गांव के प्रधान सोमा मुंडा और उसके मित्र जेम्स पूर्ति के कत्ल को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान सोमा और उसके जेम्स मित्र गांव में आयोजित हॉकी मैच देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान शाम के वक्त रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने दोनों पर हमला कर कर दिया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

देखें पूरी खबर

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर शासन प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'कल शाम खूंटी के मुरहू थानांतर्गत 55 वर्षीय रुमुतकेल पंचायत प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की अपराधियों ने टांगी से काटकर नृशंस हत्या कर दी. या तो अब पुलिस प्रशासन का अपराधियों के मन में भय रत्ती मात्र का नहीं बचा है, या सरकार की मंशा ही नहीं है अपराध नियंत्रण की'.

double-murder-in-khunti
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

इधर मामले को लेकर मुरहू पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन अनौपचारिक तौर पर बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. यहां बता दें कि 29 अगस्त की रात अड़की थाना क्षेत्र के कोदेलेबे गांव के ग्राम प्रधान उसके बेटे और बहू की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई थी. उसके बाद मुरहू थाना क्षेत्र में 23 अक्टूबर की देर शाम ग्राम प्रधान और उसके मित्र की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके के ग्रामीण खौफजदा हैं.

Last Updated : Oct 24, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.