खूंटी: जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अभी भी कोरोना को लेकर जरूरी एहतियात संबंधी बातों की जानकारियां नहीं पहुंच पायी हैं. जिसके कारण खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना जागरूकता के लिए जिला प्रशासन प्रचार रथ के माध्यम से जागरुकता फैलाने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- अफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस
आम जनता को करेगा जागरुक
जिले के खूंटी और मुरहू प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीणों में जागरूकता की काफी कमी है. जिसके कारण जिला प्रशासन ग्रामीणों को जानकारी देने का काम कर रहा है. इन इलाकों के ग्रामीण ज्यादातर बाहरी राज्यों में जाकर काम करते हैं और हाल के दिनों में कुछ ग्रामीण लौटे हैं. ग्रामीण जागरूक हो जाएंगे तो शायद लक्षण देखकर ग्रामीण अपनी और परिवार समेत क्षेत्र के लोगों की जान बचा पाएंगे. प्रचार रथ का उद्देश्य खूंटी और मुरहू प्रखंड कार्यालय से प्रतिदिन प्रखंड के सभी पंचायतों और गांवों में घूम घूम कर कोरोना को लेकर आम जनता को जागरूक करने का काम करना है.