ETV Bharat / state

खूंटी में थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर का वितरण, वैक्सीनेशन के लिए की गई अपील

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 3:02 PM IST

खूंटी में स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) को बेहतर बनाने के लिए अजीम प्रेमजी के सामाजिक संगठन (Azim Premji Social Organization) जिधान परियोजना ने जिला प्रशासन को 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) दिए. विभिन्न गांवों के 30 लोगों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर (Thermometers and Oximeters) वितरित किए.

distribution of thermometers and oximeters in khunti
खूंटी में थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर का वितरण

खूंटीः जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) बेहतर बनाने के लिए कई सामाजिक संगठनों (Social Organization) की ओर से चिकित्सा उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. सदर अस्पताल में अजीम प्रेमजी के सामाजिक संगठन (Azim Premji Social Organization) जिधान परियोजना के माध्यम से जिला प्रशासन को 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) दिए गए.

देखें पूरी खबर

उसके बाद ज्ञान विज्ञान सामाजिक संस्था (Gyaan Vigyaan Social Organization) की ओर से उपविकास आयुक्त कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं और चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित लोगों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर (Thermometers and Oximeters) प्रदान किए गए.

इसे भी पढ़ें- दुमका: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी बेड हुए ऑक्सीजन युक्त, 300 बेड में लग रहा पाइपलाइन ऑक्सीजन

कार्यक्रम में जिले के कुंजला, गुटजोरा, रेवा, मुरहू और जिले के विभिन्न गांव के 30 लोगों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर (Thermometers and Oximeters) वितरित किए गए. लगातार सामाजिक संगठनों की ओर से स्वास्थ्य उपकरणों का जिले को सहयोग मिलने से जिले की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होगी. स्वास्थ्य उपकरणों के अभाव में किसी भी गंभीर मरीज की जान बचाई जा सकेगी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया. उपविकास आयुक्त एके सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की क्षति से बचाव का वर्तमान में एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)है.

पहले गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टीका लेने से मना किया जाता था लेकिन अब गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं भी टीका ले सकती हैं.

ज्ञान विज्ञान सामाजिक संस्था (Gyaan Vigyaan Social Organization) से आग्रह करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि सबसे पहले टीका लेना समिति अपना कर्तव्य समझे, फिर अपने परिवार के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें. साथ ही अपने अगल-बगल के लोगों को भी प्रेरित करते हुए उन्हें टीका दिलाने में पहल करें.

खूंटीः जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधा (Health Facility) बेहतर बनाने के लिए कई सामाजिक संगठनों (Social Organization) की ओर से चिकित्सा उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. सदर अस्पताल में अजीम प्रेमजी के सामाजिक संगठन (Azim Premji Social Organization) जिधान परियोजना के माध्यम से जिला प्रशासन को 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) दिए गए.

देखें पूरी खबर

उसके बाद ज्ञान विज्ञान सामाजिक संस्था (Gyaan Vigyaan Social Organization) की ओर से उपविकास आयुक्त कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं और चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित लोगों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर (Thermometers and Oximeters) प्रदान किए गए.

इसे भी पढ़ें- दुमका: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी बेड हुए ऑक्सीजन युक्त, 300 बेड में लग रहा पाइपलाइन ऑक्सीजन

कार्यक्रम में जिले के कुंजला, गुटजोरा, रेवा, मुरहू और जिले के विभिन्न गांव के 30 लोगों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर (Thermometers and Oximeters) वितरित किए गए. लगातार सामाजिक संगठनों की ओर से स्वास्थ्य उपकरणों का जिले को सहयोग मिलने से जिले की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होगी. स्वास्थ्य उपकरणों के अभाव में किसी भी गंभीर मरीज की जान बचाई जा सकेगी.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया. उपविकास आयुक्त एके सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की क्षति से बचाव का वर्तमान में एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)है.

पहले गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टीका लेने से मना किया जाता था लेकिन अब गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं भी टीका ले सकती हैं.

ज्ञान विज्ञान सामाजिक संस्था (Gyaan Vigyaan Social Organization) से आग्रह करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि सबसे पहले टीका लेना समिति अपना कर्तव्य समझे, फिर अपने परिवार के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें. साथ ही अपने अगल-बगल के लोगों को भी प्रेरित करते हुए उन्हें टीका दिलाने में पहल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.