खूंटीः जिला के बाबा आम्रेश्वर धाम में भक्त उमड़ पड़े हैं. सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालु दूर-दराज के इलाके से आकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. भगवान शिव की पूजा के लिए सुबह 4 बजे से ही मंदिर का पट खोल दिया गया.
इसे भी पढ़ें- Shravani Mela 2023: सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में लगा भक्तों का तांता, सुबह चार बजे से ही जलार्पण शुरू
सावन के पहले सोमवार को लेकर खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. रविवार देर रात से ही भक्त जलार्पण के लिए कतार में नजर आए. बता दें कि स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से लोग यहां स्थित तालाब या तजना नदी से कलश में जल लेकर पैदल बाबा आम्रेश्वर धाम की यात्रा करके बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. सोमवार सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिये गये. इसके अलावा भक्तों की भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किये गये हैं.
शिवलिंग का श्रृंगार पूजाः बाबा आम्रेश्वर धाम में रविवार देर शाम शिवलिंग का श्रृंगार पूजा किये जाने की परंपरा है. सावन की पहली सोमवारी की पूर्व संख्या पर विधि विधान के साथश्रृंगार पूजा किया गया. पंडितों ने मंत्रोच्चार कर पूजा की शुरुआत की. इस विशेष आयोजन में शामिल भक्तों ने बोल बम के जयकारे भी लगाए. श्रृंगार पूजा संपन्न होने के साथ ही सोमवार सुबह चार बजे पट्ट खोल दिये जाते हैं और उसके बाद जलार्पण शुरू होता है. देर रात से ही बाबा आमरेश्वर धाम में खूंटी सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कांवर लेकर भक्त आते हैं.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तः सावन की पहली सोमवारी को लेकर बाबा आमरेश्वर धाम कमेटी पूरी तरह से सक्रिय है. वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. तड़के सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगता है. सुरक्षा के मद्देनजर खूंटी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं जबकि जिला प्रशासन कावरियों की सुविधा के लिए खूंटी तोरपा मार्ग पर लाइट की व्यवस्था कराई है ताकि अंधेरे में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो.