ETV Bharat / state

Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे रांची के युवक का शव मिला, आज होगा पोस्टमार्टम, शोक में परिजन - khunti news

खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबे युवक का शव 5 दिन बाद मिला. पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगाव थाना क्षेत्र में नदी किनारे युवक की लाश मिली.

Dead body of Ranchi youth found drowned in Khunti
Dead body of Ranchi youth found drowned in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 10:10 AM IST

खूंटीः जिले के पेरवाघाघ में पांच दिन पहले नहाने के क्रम में रांची के चुटिया निवासी 24 वर्षीय सौरभ कुमार सिंह डूब गए थे. जिसके बाद दो दिन एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन सौरभ का शव बरामद नहीं हो पाया. बुधवार को सुबह पेरवाघाघ से लगभग 20 किलोमीटर दूर पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के कमरेडा गांव के कारो नदी के किनारे सौरभ का शव मिला. शव मिलते ही परिजनों में मातम छा गया.

ये भी पढ़ेंः Khunti News: खूंटी के पेरवांघाघ जलप्रपात के कारो नदी में बहे युवक का शव बंदगांव में नदी किनारे बरामद! पुलिस शिनाख्त में जुटी

बता दें कि बुधवार सुबह बंदगांव पुलिस ने तपकरा पुलिस को जानकारी दी थी कि उनके थाना क्षेत्र से जो युवक परेवाघाघ जलप्रपात के कारो नदी में बह गया था संभवतः उसी का शव नदी किनारे मिला है. सूचना पर तपकरा पुलिस उस स्थल के लिए रवाना हो गई. उसके बाद सौरभ कुमार सिंह के परिजनों को जानकारी दी गई और उक्त स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की. उसके बाद पुलिस शव लेकर तपकरा थाना पहुंची और कागजी कार्रवाई के बाद फिलहाल शव को रख लिया है. आज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

बता दें कि पिछले 9 सितंबर को रांची के नामकुम से 35 से 36 की संख्या में युवक व युवतियां पेरवाघाघ जलप्रपात घूमने आए थे. उनमें सौरभ भी थे. वो नदी की तेज धार में गिर गए थे और बह गए थे. लाख प्रयासों के वावजूद भी उसका शव उक्त स्थल से नहीं मिला था. थाना प्रभारी रंजीत किशोर ने बताया कि शव मिलने के बाद देर शाम पुलिस थाना पहुंची, जहां परिवार वालों ने तपकरा थाना को दिए बयान में बताया कि वो पिकनिक मनाने पहुंचा था, पैर फिसलने के कारण वो नदी में गिर गया था और तेज पानी होने के कारण सौरभ बह गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. वही थाना प्रभारी रंजीत किशोर ने सौरभ कुमार सिंह के पिता अरुण कुमार सिंह के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया. रात होने के कारण आज (गुरुवार) शव का पोस्टमार्टम करवाकर पररिजों को तपकरा पुलिस सौंप देगी.

खूंटीः जिले के पेरवाघाघ में पांच दिन पहले नहाने के क्रम में रांची के चुटिया निवासी 24 वर्षीय सौरभ कुमार सिंह डूब गए थे. जिसके बाद दो दिन एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन सौरभ का शव बरामद नहीं हो पाया. बुधवार को सुबह पेरवाघाघ से लगभग 20 किलोमीटर दूर पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के कमरेडा गांव के कारो नदी के किनारे सौरभ का शव मिला. शव मिलते ही परिजनों में मातम छा गया.

ये भी पढ़ेंः Khunti News: खूंटी के पेरवांघाघ जलप्रपात के कारो नदी में बहे युवक का शव बंदगांव में नदी किनारे बरामद! पुलिस शिनाख्त में जुटी

बता दें कि बुधवार सुबह बंदगांव पुलिस ने तपकरा पुलिस को जानकारी दी थी कि उनके थाना क्षेत्र से जो युवक परेवाघाघ जलप्रपात के कारो नदी में बह गया था संभवतः उसी का शव नदी किनारे मिला है. सूचना पर तपकरा पुलिस उस स्थल के लिए रवाना हो गई. उसके बाद सौरभ कुमार सिंह के परिजनों को जानकारी दी गई और उक्त स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की. उसके बाद पुलिस शव लेकर तपकरा थाना पहुंची और कागजी कार्रवाई के बाद फिलहाल शव को रख लिया है. आज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

बता दें कि पिछले 9 सितंबर को रांची के नामकुम से 35 से 36 की संख्या में युवक व युवतियां पेरवाघाघ जलप्रपात घूमने आए थे. उनमें सौरभ भी थे. वो नदी की तेज धार में गिर गए थे और बह गए थे. लाख प्रयासों के वावजूद भी उसका शव उक्त स्थल से नहीं मिला था. थाना प्रभारी रंजीत किशोर ने बताया कि शव मिलने के बाद देर शाम पुलिस थाना पहुंची, जहां परिवार वालों ने तपकरा थाना को दिए बयान में बताया कि वो पिकनिक मनाने पहुंचा था, पैर फिसलने के कारण वो नदी में गिर गया था और तेज पानी होने के कारण सौरभ बह गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. वही थाना प्रभारी रंजीत किशोर ने सौरभ कुमार सिंह के पिता अरुण कुमार सिंह के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया. रात होने के कारण आज (गुरुवार) शव का पोस्टमार्टम करवाकर पररिजों को तपकरा पुलिस सौंप देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.