खूंटी/रांचीः जिला प्रशासन, सेवा वेलफेयर सोसाइटी और जिले की ग्रामसभाओं द्वारा संयुक्त रूप से जनशक्ति से जलशक्ति आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन से ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, कर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिले के अंतिम छोर पर बसे मुरहू प्रखंड के रूमुतकेल पंचायत अंतर्गत बड़ा डाहंगा गांव के नाले पर दो और छोटा डाहंगा में तीन, यानी कुल पांच बोरीबांध बनाए गए.
जिले के डीडीसी अरूण कुमार सिंह, मुरहू के बीडीओ प्रदीप भगत, कनीय अभियंता आलोक सिंह, पंचायत सचिव उमेश्वर काशी समेत रोजगार सेवक, पंचायत समिति सदस्य क्लेमेंट होरो, सेवा वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष समेत गांव के पुरूष, महिलाऐं, युवक-युवतियों ने मदईत (श्रमदान) किया. छोटे बच्चों ने भी अपने नन्हें हाथों से बांध बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. बोरीबांध के बनते ही लोगों ने मछलियां पकड़नी शुरू की और गांव के लोगों ने लगभग दस किलोग्राम मछलियां भी पकड़ीं. ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार मदईत कर बांध बनाने के बाद गांव में सामूहिक रूप से भोज का आयोजन भी किया. जल संरक्षण के लिए मिलजुलकर काम करने और खाना खाने का भरपूर आनंद गांव के लोगों ने उठाया. इस कार्य से गांव का माहौल खुशनुमा हो गया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर : एनटीटीएफ के छात्रों ने बनाई कम कीमत की थ्रीडी प्रिंटर मशीन
जल के लिए किया जा रहा आंदोलन सराहनीय : डीडीसी
डीडीसी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि जनशक्ति से जलशक्ति आंदोलन सराहनीय है. खूंटी के दुर्गम इलाके में पानी दुर्लभ होता जा रहा है. भू-जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. ऐसे में पानी को बचाने के लिए सेवा वेलफेयर सोसाइटी और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के सहयोग से पहल की है. बोरीबांध में श्रमदान करने पहुंचे डीडीसी ने जेई को सलाह दी कि वे किताबी ज्ञान के अलावा यहां के ग्रामीणों से भी सीखें. डाहंगा में पूर्व से आदिवासियों द्वारा पत्थरों से की गई मेढ़बंदी, पत्थर और बोरियों से हुए बांध निर्माण से सीख लेने की बात उन्होंने जेई से कही.
लेमनग्रास की होगी खेती : पंस सदस्य
पंचायत समिति सदस्य क्लेमेंट होरो ने कहा कि बोरीबांध बनने के बाद इस वर्ष बांध के किनारे बंजर पड़ी रहने वाली दो एकड़ जमीन में लेमनग्रास की खेती की जाएगी. इसके अलावा गांव के लोग साग-सब्जी की खेती करेंगे. डाहंगा के ग्रामीण एतवा कंडुलना ने कहा कि बोरीबांध बनने के कई फायदे गांव को मिलेंगे. लोग जहां गेहूं और सब्जी की खेती कर सकेंगे, वहीं नहाने, मवेशियों को पानी पिलाने के लिए पानी मिलेगा. गर्मी के दिनों में अब पानी का संकट झेलना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बीडीओ साहब ने यहां लूज बोल्डर स्ट्रक्चर बनवाने का आश्वासन दिया है, ऐसा हुआ तो और भी फायदे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 2 से 3 डिग्री और गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड
इन ग्रामीणों ने किया श्रमदान
सुबासी तोपनो, सबीता सोय, जोनेत हस्सा पुर्ती, मरियम डंगवार, राहिल डंगवार, अस्मिता डंगवार, जोहन कंडुलना, ख्रिस्टोफर कंडुलना, अनिल कंडुलना, सुशील कंडुलना, रंजीत कंडुलना, कालेब कंडुलना, अरविंद कंडुलना, प्रभूसहाय कंडुलना, भुषण सुरीन, मंगरा, सींगा डंगवार, जोहन डंगवार, मंदरू डंगवार, एतवा पुर्ती, सिमोन भेंगरा, जादो पुर्ती, जोवाकिम पुर्ती, सिंगा बोदरा, बुटका बोदरा,मिखाईल हस्सा पुर्ती समेत छोटा और बड़ा डाहंगा के सभी ग्रामीणों ने इन पांच बोरीबांधों के निर्माण में योगदान दिया.