खूंटी: तोरपा प्रखंड के गुड़गुड़चुंआ में बुधवार को जिले के आला अधिकारी जमीनी हकीकत देखने पहुंचे. तोरपा में महिला मंडल की दीदियों ने सैकड़ों एकड़ में तरबूज और हरी साग-सब्जियों की खेती की है. लेकिन लंबी अवधि से चल रहे लॉकडाउन ने तरबूज और अन्य सब्जियों की मार्केटिंग की व्यवस्था पर रोक लगा दिया है. गांव के लोग पुलिस-प्रशासन के खौफ से खेतों की उपज लेकर बाहर नहीं जा रहे.
उपायुक्त सूरज कुमार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों की भ्रम दूर हुई. उपायुक्त ने सभी महिला संघ की दीदियों और उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि उपज वाहन में लेकर आपलोग कहीं भी जा सकते हैं. इसके लिए कोई बंदिश नहीं है.
बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के संदर्भ में कहा कि उनके लौटने पर उनसे मारपीट न करें. जरूरी नहीं है कि बाहर से आने वाला हर व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो. कुछ शिकायत हो तो जिला प्रशासन को सूचना दें.
पढ़ें-जवान की मौत के बाद परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत, पत्तल बनाकर भूख मिटाने की कर रहे जुगाड़
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की राशन देने की योजना सभी प्रखंडों में बेहतर तरीके से काम कर रही है. वैसे गरीब और जरूरतमंद जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है. वे प्रज्ञा केंद्र जाकर राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. खूंटी जिला प्रशासन राशन के लिए आवेदन मात्र से उन्हें दस किलोग्राम राशन उपलब्ध कराएगा.
जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना को लेकर सावधानियां और स्वच्छता संबंधी उपाय बताए, साथ ही तुलसी और अन्य आयुर्वेदिक उपाय के माध्यम से कोरोना से लड़ने के तरीके भी सुझाए.