ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने तैयारियों और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

खूंटी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. खूंटी के डीसी शशि रंजन ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई जरूरी दिशा निर्देश दिए.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-May-2023/jh-khu-03-prepare-avb-jh10032_16052023193851_1605f_1684246131_661.jpg
Preparations For President Program In Khunti
author img

By

Published : May 16, 2023, 9:34 PM IST

खूंटी: 25 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का खूंटी जिले में संभावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी शशि रंजन ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा-व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाईन की व्यवस्था बेहतर रहे.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 25 मई को खूंटी आएंगी, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा के करें पुख्ता इंतजामः इस दौरान डीसी शशि रंजन ने कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को अपना आईडी कार्ड के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर एक्टिव और सतर्क रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे. बिरसा कॉलेज स्तिथ फुटबॉल स्टेडियम में प्रस्तावित महिला सम्मेलन के मुख्य आयोजन को लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं से संबंधित अधिकारियों को डीसी ने कई निर्देश दिए. कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप में भव्य तरीके से कराने के लिए हर स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की भी बैठक में चर्चा की गई.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेल का करें गठनः वहीं राष्ट्रपति के आगमन के लिए हेलीपैड की व्यवस्था, कार्केड पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के लिए प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. डीसी शशि रंजन ने बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न सेल का गठन करें. साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने की व्यवस्था के लिए पदधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.

ट्रैफिक और रूट लाइन को लेकर दिए गए विशेष निर्देशः इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल और इसके उचित प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए गए. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाइन और विधि व्यवस्था से संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड में कार्य करें. सभी के उचित समन्वय से कार्यक्रम सफल होगा.

खूंटी: 25 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का खूंटी जिले में संभावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी शशि रंजन ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा-व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाईन की व्यवस्था बेहतर रहे.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 25 मई को खूंटी आएंगी, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा के करें पुख्ता इंतजामः इस दौरान डीसी शशि रंजन ने कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को अपना आईडी कार्ड के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर एक्टिव और सतर्क रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे. बिरसा कॉलेज स्तिथ फुटबॉल स्टेडियम में प्रस्तावित महिला सम्मेलन के मुख्य आयोजन को लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं से संबंधित अधिकारियों को डीसी ने कई निर्देश दिए. कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप में भव्य तरीके से कराने के लिए हर स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की भी बैठक में चर्चा की गई.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेल का करें गठनः वहीं राष्ट्रपति के आगमन के लिए हेलीपैड की व्यवस्था, कार्केड पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के लिए प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. डीसी शशि रंजन ने बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न सेल का गठन करें. साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने की व्यवस्था के लिए पदधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.

ट्रैफिक और रूट लाइन को लेकर दिए गए विशेष निर्देशः इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल और इसके उचित प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए गए. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाइन और विधि व्यवस्था से संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड में कार्य करें. सभी के उचित समन्वय से कार्यक्रम सफल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.