खूंटी: जिले के नक्सल प्रभावित जिन इलाकों में विकास कार्य अधूरे रह गए हैं. अब उन इलाकों में भी विकास की बयार बहेगी. इसके लिए खूंटी जिले के अड़की के कोरबा स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. अब सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र के विकास का दायित्व भी अपने कंधे पर जवानों ने उठा लिया है.
कोरोना महामारी के काल में जब सिविल सोसाइटी चावल, दाल, मास्क, सेनेटाइजर में उलझी हुई है और अपने घरों में लॉक है. ऐसी विकट परिस्थिति में भी देश का विकास बाधित न होने पाए इसकी चिंता अब हमारे सुरक्षा प्रहरी करने लगे हैं. देश का विकास तभी होगा, जब गावों का विकास होगा. इसी सोच के साथ खूंटी जिले के कोरबा में स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी जंगल और पहाड़ के बीच रहने वालों को दी. साथ ही साथ कोरोना से कैसे लड़ना है और कैसे कोरोना के साथ जीना सीखना है, इसकी जानकारी भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-टिड्डियों के झुंड से अपने फसल को कैसे बचाएं? जानिए BAU के वैज्ञानिक डॉ एमएस यादव से
इस दौरान सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट ने ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, पीएम आवास योजना, पीएम मातृत्व वंदन योजना, पीएम जन धन योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जननी सुरक्षा योजना की पूरी जानकारी दी और संबंधित फार्म का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम में सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट रमाकांत पांडा, द्वितीय कमान अधिकारी कमलवीर यादव, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर अजीत सिंह समेत अन्य जवानों ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.