खूंटी: जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार निरंजन बांडों लोधमा के कनशिली गांव में घर जमाई के रूप में रहता था और ससुराल में खेती बारी करता था. हालांकि उसका अपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले जेल भी जा चुका है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने अभी ये नहीं बताया है कि इस हत्या के पीछे क्या कारण है.
खूंटी के कर्रा में शुक्रवार देर रात दो हथियारबंद अपराधी ने एक युवक के घर में घुसे और अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए घर के दरवाजे का कुंडी लगाकर फरार हो गए. मामले की सूचना जैसे ही निरंजन के छोटे भाई को मिली वह मौके पर पहुंची और शव उठाकर हेसलाा गांंव ले गया. वहीं, जब पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची वहां पूछताछ करने के बाद पुलिस मृतक के छोटे भाई के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: खूंटी के तजना बियर में डूबने से दो छात्रों की मौत, घर से क्रिकेट खेलने निकले थे बच्चे
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आसपास के लोगों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या की वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है. कर्रा थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक निरंजन बांडो का अपराधिक इतिहास और वह पहले कई मामलों में जेल भी जा चुका है.