खूंटीः नशे के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने खूंटी तमाड़ मुख्य पथ से बुधवार देर रात एक पिकअप पर लदे 360 किलो अवैध डोडा जब्त किया है. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर पिअप चालक भाग निकला और तस्कर फरार हो गए. बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग चार लाख बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Latehar: लातेहार में 10 टन अफीम का डोडा बरामद, एक करोड़ से अधिक आंकी जा रही कीमत
अवैध डोडा जब्त करने की कार्रवाई को लेकर खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने मीडिया से जानकारी साझा की. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन पर अवैध डोडा लादकर खूंटी से तमाड़ की ओर ले जाया जा रहा है. इस सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसपी अमन कुमार ने डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इसमें सोयको के थानेदार रितेश कुमार और अड़की के थानेदार मो. इकबाल के अलावा एसआई मनोज तिर्की, उत्तम कुमार, बिरजू प्रसाद जवान शामिल रहे.
इसे टीम में शामिल दोनों थानों की पुलिस की ओर से खूंटी तमाड़ रोड पर गश्त बढ़ा दी गई. देर रात लगी पुलिस चेकिंग को देखकर पिकअप वैन लेकर चालक तेज गति से भागने लगा. गाड़ी को तेज से गति से जाता देख दोनों थानों की पुलिस ने खदेड़ कर पिकअप वैन को थोड़ी दूर पर पकड़ लिया. लेकिन घने अंधेरा का फायदा उठाकर पिकअप वैन का चालक सहित दो तस्कर भागने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि फरार तस्कर और चालक बुंडू क्षेत्र के निवासी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.