ETV Bharat / state

Crime News Khunti: खूंटी में फायरिंग मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को किया निरूद्ध, पिस्टल और कारतूस बरामद - एसआई चंद्रशेखर पिंगवा

पिछले दिनों खूंटी थाना क्षेत्र के महुआटोली मैदान में फायरिंग की घटना का खूंटी पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने गोलीबारी मामले में दो किशोर को निरूद्ध किया है. पुलिस की पूछताछ में नाबालिगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा किया है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-September-2023/jh-khu-03-nirudh-avb-jh10032_07092023160629_0709f_1694082989_646.jpg
Police Detained Two Minors In Firing Case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 2:58 PM IST

खूंटी: खूंटी पुलिस ने महुआटोली मैदान में पांच सितंबर को हुई गोलीबारी मामले का खुलासा कर लिया है. पांच सितंबर को हुई गोलीबारी में जीजा और साला दोनों घायल हो गए थे और फिलहाल इलाजरत हैं. छह सितंबर को खूंटी थाना में मामला दर्ज होने के बाद खूंटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गोलीबारी में संलिप्त दो किशोरों को निरूद्ध कर लिया है. साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने नाबालिग किशोरों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और गोली बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Firing In Khunti: शहर में दिनदहाड़े धांय-धांय, दो युवकों को लगी गोली, हालत गंभीर

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः वहीं जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर मामले का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक भजन लाल महतो, एसआई रवि सोनी, एसआई चंद्रशेखर पिंगवा, एसआई अखिलेश कुमार और खूंटी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

पांच सितंबर को हुई थी फायरिंग की घटनाः गौरतलब हो कि पांच सितंबर को शहर में दो नाबालिग सहित तीन अपराधियों ने खूंटी थाना से महज दो किमी दूरी पर स्थित डीएवी स्कूल के पीछे महुआटोली फुटबॉल मैदान में दोनों युवकों पर गोली चलाई थी. इसमें दोनों युवक घायल हो गए थे. वहीं फायरिंग के बाद फुटबॉल मैदान में अफरा-तफरी मच गई थी. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे थे. वहीं फायरिंग कर अपराधी बाइक से फरार हो गए थे.

खूंटी: खूंटी पुलिस ने महुआटोली मैदान में पांच सितंबर को हुई गोलीबारी मामले का खुलासा कर लिया है. पांच सितंबर को हुई गोलीबारी में जीजा और साला दोनों घायल हो गए थे और फिलहाल इलाजरत हैं. छह सितंबर को खूंटी थाना में मामला दर्ज होने के बाद खूंटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गोलीबारी में संलिप्त दो किशोरों को निरूद्ध कर लिया है. साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने नाबालिग किशोरों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और गोली बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Firing In Khunti: शहर में दिनदहाड़े धांय-धांय, दो युवकों को लगी गोली, हालत गंभीर

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः वहीं जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर मामले का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक भजन लाल महतो, एसआई रवि सोनी, एसआई चंद्रशेखर पिंगवा, एसआई अखिलेश कुमार और खूंटी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

पांच सितंबर को हुई थी फायरिंग की घटनाः गौरतलब हो कि पांच सितंबर को शहर में दो नाबालिग सहित तीन अपराधियों ने खूंटी थाना से महज दो किमी दूरी पर स्थित डीएवी स्कूल के पीछे महुआटोली फुटबॉल मैदान में दोनों युवकों पर गोली चलाई थी. इसमें दोनों युवक घायल हो गए थे. वहीं फायरिंग के बाद फुटबॉल मैदान में अफरा-तफरी मच गई थी. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे थे. वहीं फायरिंग कर अपराधी बाइक से फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.