खूंटीः जिले की सायको थाना क्षेत्र पुलिस ने शुक्रवार को एक बुजुर्ग का शव खेत से बरामद किया है. शव की पहचान सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति के टुउ टोला निवासी 60 वर्षीय मंगरा पाहन के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: युवक ने अंधविश्वास में उठाया खौफनाक कदम, मां-बेटी पर टांगी से किया जानलेवा हमला
मंगरा पाहन अपने घर में नतिनी के साथ रहता था लेकिन दीवाली के मौके पर नतिनी अपने घर तमाड़ गई थी. शुक्रवार को जब मंगरा की नतिनी लौटी तो देखा कि घर मे उसका नाना नहीं है. खोजबीन करते हुए खेत में शव पड़े होने की जानकारी मिली. नतिनी ने ग्रामीण की मदद से पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध मंगरा पाहन कूड़ापूर्ति स्थित अपने घर पर बड़ी बेटी के बेटी के साथ रहता था और भगत (झाड़ फूंक) का काम किया करता था. बताया जा रहा है कि मृतक के झाड़ फूंक से कई लोग ठीक हो जाया करता था. जिसके कारण लोग उसे बुलाने दूर दूर से उनके पास आना जाना किया करते थे. संभावना जताई जा रही है कि झाड़ फूंक के कारण ही किसी अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी होगी. घर से 20 मीटर की दूरी पर खाली पड़े खेत से शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसे घर से घसीट कर खेत ले गये और खटिया की पटिया से बेरहमी से पिटाई की जिसके कारण उनका दाहिना हाथ और एक आंख पूरी तरह जख्मी हो गया. अत्यधिक पिटाई के कारण मंगरा पाहन की मौत होने बताया जा रहा है.
इस घटना को लेकर सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अंधविश्वास में हुए घटना प्रतीत होता है. हालांकि उन्होंने जांच के बाद कारणों का खुलासा संभव हो पाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक टीम बना दी गई है जल्द ही खुलासा हो सकता है.