खूंटी: जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुटजोरा गांव के एक 50 वर्षीय भोंजा मुंडा की सोमवार की देर रात उसके घर में ही धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार दैनिक मजदूरी का काम करने वाले भोंजा मुंडा अपने 14 वर्षीय नाबालिक बेटे के साथ स्कूल के बगल में स्थित अपने आवास में रहता था. जबकि उसकी पत्नी गांव से बाहर कहीं मजदूरी करती है और वहीं रहती है.
मंगलवार की सुबह काम पर चलने के लिए कुछ अन्य ग्रामीण जब भोंजा को बुलाने उसके घर गए, तब घर में खून से लथपथ पड़े भोंजा के शव को देखकर ग्रामीणों को इस हत्या की जानकारी हुई. बाद में इसकी सूचना खूंटी थाना की पुलिस को दी गई.
हत्या की सूचना मिलने के बाद खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद से भोंजा के साथ रहने वाले उसके नाबालिग पुत्र घर से गायब था. इससे ग्रामीण यह आशंका जता रहे हैं कि किसी बात पर बेटे ने ही बाप की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया.
बाद में पति की हत्या की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी गांव लौटी और खूंटी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर इस मामले को लेकर थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि पत्नी द्वारा दिये आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांचोपरांत मामले का खुलासा संभव है.