खूंटीः जिले के रनिया थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. हत्याकांड को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रनिया के तुरीगड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन चर्च के सटे कुएं के समीप अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा निवासी 48 वर्षीय आनंद पतरस तोपनो के रूप में की गई थी.
पुलिस ने हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलासाः शव बरामद कर पुलिस जांच में जुट गई थी. जिसमें शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली. रनिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रनिया थाना क्षेत्र के तुरिगड़ा बड़का टोली निवासी अभिषेक केरकेट्टा, तोरपा थाना क्षेत्र के बोतलों गांव निवासी पोलीकार्प भेंगरा उर्फ पोली और बोतलों गांव के ही सुनील भेंगरा शामिल है. वहीं घटना में शामिल एक नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
डीएसपी ने दी जानकारीः इस मामले में तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर 2023 के दिन तुरीगड़ा गांव के पास एक निर्माणाधीन चर्च के बगल में एक कुएं के पास आनंद पतरस तोपनो का शव बरामद किया गया था. दूसरे दिन एसपी अमन कुमार के निर्देशानुसार रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस की विशेष टीम ने जांच कर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी, रस्सी, मोटरसाइकिल बरामद किया है. साथ ही खून से सने कपड़े को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस की टीम में रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई निशांत केरकेट्टा, सुनील कुमार मेहता, मिथलेश जमादार, डोमन टुडू आदि शामिल थे.