ETV Bharat / state

Firing In Khunti: शहर में दिनदहाड़े धांय-धांय, दो युवकों को लगी गोली, हालत गंभीर - हाथ में गोली लगी

खूंटी शहर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने खूंटी थाना से महज दो किमी की दूरी पर फायरिंग कर पुलिस के सामने चुनौती पेश की है. वहीं फायरिंग की घटना में दो युवक घायल हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-September-2023/jh-khu-01-golibari-avb-jh10032_05092023200516_0509f_1693924516_134.jpg
Criminals Fired At Two Youths In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:54 PM IST

जानकारी देते पीड़ित

खूंटीः शहर में दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना खूंटी थाना क्षेत्र से महज डेढ़ से दो किमी की दूरी पर स्तिथ डीएवी स्कूल के पीछे हुटूबदाग फुटबॉल मैदान में हुई है. जहां दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. इस गोलीबारी की घटना से सुबोध गंझू और शिव कुमार नामक दो युवक घायल हो गए हैं. घायल दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साला हैं और खूंटी थाना क्षेत्र के दतिया गांव के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें-Witchcraft in Khunti: डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घायलों की हालत गंभीर, रिम्स रेफरः घटना के बाद फुटबॉल मैदान में मैच देख रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. अचानक पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल दोनों युवकों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एसआई भजन लाल महतो, राजेश हाजरा समेत कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का बयान लिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. हालांकि खूंटी पुलिस अपराधियों के धड़-पकड़ में जुटी थी.

अपराधियों से किसी बात पर हुआ था विवादः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबोध गंझू और शिव कुमार दोनों बिरसा कॉलेज स्तिथ कैंटीन में खाना खाने के बाद बाहर निकले थे. जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों से किसी बात को लेकर दोनों की कहासुनी हुई थी. उसके बाद दोनों वहां से सीधे फुटबॉल देखने डीएवी स्कूल के पीछे मैदान में पहुंच गए. जहां बड़ी संख्या में लोग मैच देख कर लौट रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर पांच अपराधी हथियार लेकर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सुबोध के पेट में गोली लग गई, जबकि शिव कुमार के हाथ में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के समय भगदड़ मच गया. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस संबंध में खूंटी के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच अपराधी दो बाइक पर पहुंचे थे और फायरिंग करके फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का लग रहा है. उन्होंने बताया कि घायल और अपराधियों के बीच दिन में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. फायरिंग करने वाले कौन लोग थे पुलिस इस बात का पता लगा रही है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

जानकारी देते पीड़ित

खूंटीः शहर में दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना खूंटी थाना क्षेत्र से महज डेढ़ से दो किमी की दूरी पर स्तिथ डीएवी स्कूल के पीछे हुटूबदाग फुटबॉल मैदान में हुई है. जहां दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. इस गोलीबारी की घटना से सुबोध गंझू और शिव कुमार नामक दो युवक घायल हो गए हैं. घायल दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साला हैं और खूंटी थाना क्षेत्र के दतिया गांव के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें-Witchcraft in Khunti: डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घायलों की हालत गंभीर, रिम्स रेफरः घटना के बाद फुटबॉल मैदान में मैच देख रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. अचानक पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल दोनों युवकों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एसआई भजन लाल महतो, राजेश हाजरा समेत कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का बयान लिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. हालांकि खूंटी पुलिस अपराधियों के धड़-पकड़ में जुटी थी.

अपराधियों से किसी बात पर हुआ था विवादः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबोध गंझू और शिव कुमार दोनों बिरसा कॉलेज स्तिथ कैंटीन में खाना खाने के बाद बाहर निकले थे. जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों से किसी बात को लेकर दोनों की कहासुनी हुई थी. उसके बाद दोनों वहां से सीधे फुटबॉल देखने डीएवी स्कूल के पीछे मैदान में पहुंच गए. जहां बड़ी संख्या में लोग मैच देख कर लौट रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर पांच अपराधी हथियार लेकर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सुबोध के पेट में गोली लग गई, जबकि शिव कुमार के हाथ में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के समय भगदड़ मच गया. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस संबंध में खूंटी के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच अपराधी दो बाइक पर पहुंचे थे और फायरिंग करके फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का लग रहा है. उन्होंने बताया कि घायल और अपराधियों के बीच दिन में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. फायरिंग करने वाले कौन लोग थे पुलिस इस बात का पता लगा रही है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.