खूंटीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार के सदस्य शनिवार को खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात पहुंचकर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया. घने जंगलों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य देखने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर की पत्नी चंचल ठाकुर, बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह आदि ने सारंडा के घने जंगलों के बीच खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया.
सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने पेरवाघाघ की खूबसूरती को निहाराः सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पेरवाघाघ की खूबसूरती को देखकर कहा कि बहुत दिनों से पेरवाघाघ की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में सुनती आ रही थी, आज इसे देखने का मौका मिला. पढ़ाई के बाद छुट्टियों में बच्चों के साथ मनोरम वातावरण में समय बिताना अच्छा लगा. इस मौके पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम से पेरवाघाघ को और बेहतर ढंग से विकसित करने की बात मुख्यमंत्री से करेंगे.
सीएम के परिवार के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजामः वहीं सीएम के परिजनों के पेरवाघाघ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर यहां 30 नए लाइफ जैकेट लाए गए थे. पेरवाघाघ में सुबह से नौका विहार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. साथ ही पेरवाघाघ जलप्रपात के समीप खास साफ सफाई भी की गई थी. साथ ही सभी मार्गों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.
पिछले साल सीएम भी पेरवाघाघ की खूबसूरत वादियों का उठा चुके हैं लुत्फः बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 अक्टूबर 2022 को पेरवाघाघ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा चुके हैं. सीएम पिछले वर्ष यहां पहुंचे थे और यहां की खूबसूरती की जमकर तारीफ की थी.
सैलानियों की खास पसंद है पेरवाघाघ जलप्रपातः शहर से दूर वादियों के बीच पेरवाघाघ जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर नजारा है. खूबसूरत वादियों, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित यह पिकनिक स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. छोटे-बड़े चट्टानों के बीच से होकर बहता पानी यहां आए सैलानियों का मन मोह लेता है. लोग अपने घर से कहीं दूर जाकर प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्य के बीच पिकनिक का आनंद लेना अधिक पसंद करते हैं. ऐसे ही पिकनिक स्थलों में से एक है पेरवाघाघ.
ये भी पढ़ें-
करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं बदली लतरातू डैम की तश्वीर, रखरखाव का अभाव, सैलानी हो जाते हैं मायूस