ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं खूंटी के पेरवाघाघ, प्राकृतिक सुंदरता का उठाया लुत्फ - खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात में पिकनिक

CM Hemant Soren family visit Pervagh Fall. सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात की प्राकृतिक खूबसूरती पर मोहित हो गईं. दरअसल सीएम हेमंत सोरेन का परिवार खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-December-2023/jh-khu-03-cmfamily-avb-jh10032_23122023212358_2312f_1703346838_119.jpg
CM Hemant Soren Family Visit Pervagh Fall
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 3:57 PM IST

खूंटीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार के सदस्य शनिवार को खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात पहुंचकर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया. घने जंगलों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य देखने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर की पत्नी चंचल ठाकुर, बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह आदि ने सारंडा के घने जंगलों के बीच खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया.

Pervagh Fall In Khunti
परिवार के साथ पिकनिक पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन

सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने पेरवाघाघ की खूबसूरती को निहाराः सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पेरवाघाघ की खूबसूरती को देखकर कहा कि बहुत दिनों से पेरवाघाघ की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में सुनती आ रही थी, आज इसे देखने का मौका मिला. पढ़ाई के बाद छुट्टियों में बच्चों के साथ मनोरम वातावरण में समय बिताना अच्छा लगा. इस मौके पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम से पेरवाघाघ को और बेहतर ढंग से विकसित करने की बात मुख्यमंत्री से करेंगे.

Pervagh Fall In Khunti
पेरवाघाघ जलप्रपात पर पिकनिक मनातीं सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन

सीएम के परिवार के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजामः वहीं सीएम के परिजनों के पेरवाघाघ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर यहां 30 नए लाइफ जैकेट लाए गए थे. पेरवाघाघ में सुबह से नौका विहार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. साथ ही पेरवाघाघ जलप्रपात के समीप खास साफ सफाई भी की गई थी. साथ ही सभी मार्गों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.

Pervagh Fall In Khunti
बोटिंग का मजा लेतीं सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी

पिछले साल सीएम भी पेरवाघाघ की खूबसूरत वादियों का उठा चुके हैं लुत्फः बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 अक्टूबर 2022 को पेरवाघाघ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा चुके हैं. सीएम पिछले वर्ष यहां पहुंचे थे और यहां की खूबसूरती की जमकर तारीफ की थी.

सैलानियों की खास पसंद है पेरवाघाघ जलप्रपातः शहर से दूर वादियों के बीच पेरवाघाघ जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर नजारा है. खूबसूरत वादियों, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित यह पिकनिक स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. छोटे-बड़े चट्टानों के बीच से होकर बहता पानी यहां आए सैलानियों का मन मोह लेता है. लोग अपने घर से कहीं दूर जाकर प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्य के बीच पिकनिक का आनंद लेना अधिक पसंद करते हैं. ऐसे ही पिकनिक स्थलों में से एक है पेरवाघाघ.

ये भी पढ़ें-

करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं बदली लतरातू डैम की तश्वीर, रखरखाव का अभाव, सैलानी हो जाते हैं मायूस

रांची से पिकनिक मनाने पहुंचे व्यक्ति की पंडिपुरिंग वाटर फॉल में डूबने से मौत, छात्रों को बचाने के दौरान हुआ हादसा

खूंटीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार के सदस्य शनिवार को खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात पहुंचकर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया. घने जंगलों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य देखने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर की पत्नी चंचल ठाकुर, बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह आदि ने सारंडा के घने जंगलों के बीच खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया.

Pervagh Fall In Khunti
परिवार के साथ पिकनिक पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन

सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने पेरवाघाघ की खूबसूरती को निहाराः सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पेरवाघाघ की खूबसूरती को देखकर कहा कि बहुत दिनों से पेरवाघाघ की प्राकृतिक सुंदरता के बारे में सुनती आ रही थी, आज इसे देखने का मौका मिला. पढ़ाई के बाद छुट्टियों में बच्चों के साथ मनोरम वातावरण में समय बिताना अच्छा लगा. इस मौके पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम से पेरवाघाघ को और बेहतर ढंग से विकसित करने की बात मुख्यमंत्री से करेंगे.

Pervagh Fall In Khunti
पेरवाघाघ जलप्रपात पर पिकनिक मनातीं सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन

सीएम के परिवार के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजामः वहीं सीएम के परिजनों के पेरवाघाघ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर यहां 30 नए लाइफ जैकेट लाए गए थे. पेरवाघाघ में सुबह से नौका विहार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. साथ ही पेरवाघाघ जलप्रपात के समीप खास साफ सफाई भी की गई थी. साथ ही सभी मार्गों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.

Pervagh Fall In Khunti
बोटिंग का मजा लेतीं सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी

पिछले साल सीएम भी पेरवाघाघ की खूबसूरत वादियों का उठा चुके हैं लुत्फः बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 अक्टूबर 2022 को पेरवाघाघ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा चुके हैं. सीएम पिछले वर्ष यहां पहुंचे थे और यहां की खूबसूरती की जमकर तारीफ की थी.

सैलानियों की खास पसंद है पेरवाघाघ जलप्रपातः शहर से दूर वादियों के बीच पेरवाघाघ जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर नजारा है. खूबसूरत वादियों, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित यह पिकनिक स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. छोटे-बड़े चट्टानों के बीच से होकर बहता पानी यहां आए सैलानियों का मन मोह लेता है. लोग अपने घर से कहीं दूर जाकर प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्य के बीच पिकनिक का आनंद लेना अधिक पसंद करते हैं. ऐसे ही पिकनिक स्थलों में से एक है पेरवाघाघ.

ये भी पढ़ें-

करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं बदली लतरातू डैम की तश्वीर, रखरखाव का अभाव, सैलानी हो जाते हैं मायूस

रांची से पिकनिक मनाने पहुंचे व्यक्ति की पंडिपुरिंग वाटर फॉल में डूबने से मौत, छात्रों को बचाने के दौरान हुआ हादसा

Last Updated : Dec 25, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.