खूंटी: जिले में रविवार को खजूर पर्व मनाया गया. इस दौरान ईसाई धर्मावलंबियों के रविवार को खजूर इतवार की आराधना के साथ इस वर्ष के महा उपवास काल के पवित्र सप्ताह की शुरुआत हो जाती है. मान्यता के अनुसार पाम संडे को ही यीशु मसीह का यरूशलम में क्रूस दुख भोग और क्रूस मृत्यु से पूर्व अंतिम बार प्रवेश किया था. यरूशलम के तमाम लोगों ने उस वक्त राजा के रूप में यीशु मसीह का जय जयकार किया था. मान्यता है कि प्रभु यीशु मसीह के स्वागत में मसीहियों ने यरूशलम में मार्ग पर खजूर की डालियां बिछायी थी. रविवार की आराधना इसी क्षण की याद में की जाती है.
तोरपा में सामूहिक सरहुल मिलन समारोह आजः अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ की ओर से तोरपा ब्लॉक मैदान में रविवार को प्रखंड स्तरीय सामूहिक सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोषी तोपनो और दीपक तिग्गा ने बताया कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. पहले पहानों द्वारा सामूहिक प्रार्थना करायी जाएगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. सरहुल मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया समेत अन्य जनप्रतिनिधि व सरना समाज के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
छह अप्रैल को जिलास्तरीय सरहुल मिलन समारोह का होगा आयोजनः आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोषी तोपनो ने बताया कि आदिवासी समुदाय की ओर से पूर्णिमा के दिन छह अप्रैल को संयुक्त रूप से जिला स्तरीय सरहुल मिलन समारोह का आयोजन जादुर अखाड़ा में किया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के गणमान्य समेत पड़हा राजा, मुंडा मानकी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान सरहुल शोभा यात्रा जादुर आखड़ा से डीएवी स्कूल तक निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को जिलास्तरीय सरहुल मनाया जाएगा. सरहुल मिलन समारोह का कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा और दिनभर कार्यक्रम चलेगा.