खूंटी: जिला के कर्रा प्रखंड क्षेत्र के एक आदिवासी परिवार में जहां एक बच्चे के जन्म से खुशी का माहौल था. तो दूसरी तरफ घर के एक मासूम की मौत से घर में मातम पसर गया. पिता के साथ जा रहा बच्चा ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत (Child died in Khunti road accident) हो गई.
यह भी पढ़ें: खूंटी में अमंगल साबित हुआ मंगलवार का दिन, अलग-अलग हादसों में तीन की मौत
शहर के भगत सिंह चौक पर रविवार सुबह ढाई साल के बच्चे को लेकर उसके पिता खापा आईन्द अपने एक मित्र के साथ अपने गांव जलटांडा स्थित हारूहापा जा रहा था और पीछे एक ट्रेलर चल रहा था. जो बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही ढाई साल का बच्चा सुशांत आईन्द सड़क पर गिर गया और ट्रेलर ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई.
जानकारी अनुसार खापा आईन्द जोजलटंडा स्थित हारुहापा गांव का निवासी है. उसकी पत्नी का सदर अस्पताल में डिलीवरी हुआ था. पत्नी की डिस्चार्ज के लिए कागजात लेने के लिए अपने घर जलटंडा लौट रहा था. अपने ढाई साल के बेटे और अस्पताल में ईलाजरत मरीज के पति कांडे मुंडरी साथ जा रहा थे. इसी बीच भगत सिंह चौक के समीप पीछे से आ रहे ट्रेलर ने धक्का मार दिया और यह घटना हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रेलर को जब्त कर थाने ले गई. जबकि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.